आजकल बेरोजगारी और महगांई से हर कोई तंग हो चुका है. ऐसे में खुद का काम धंधा शुरू करने में ही भलाई दिख रहा है.
अब चाहे बिजनेस छोटा-मोटा ही क्यों न हो , बिजनेस तो आखिर बिजनेस होता है. क्योकि कहते हैं बड़े मालिक का छोटा नौकर बनने से अच्छा है खुद का बिजनेस स्टार्ट करके छोटा मालिक बन जाएँ.
अगर आप भी खुद का छोटा बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं तो आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे बिजनेस आईडिया की जानकारी देने वाले हैं जिन्हें आप 5 लाख तक की पूंजी में शुरू कर सकते हैं.
अगर आपमे कुछ कर गुजरने के भूख है तो इन छोटे बिजनेस आईडिया को बड़े लेवल पर लेकर आप हर महीने लाखो रु. भी कमा सकते हैं.
तो बिना देरी किए आईए इस लेख को शुरू करते हैं और जानते हैं 5 लाख रु.में कौन-सा बिजनेस करें?
5 लाख तक की पूंजी में बिजनेस
साबुन और डिटर्जेंट बनाने का बिजनेस
साबुन और डिटर्जेंट ऐसी चीजें है जो हम डेली इस्तेमाल करते हैं. इसलिए इस प्रोडक्ट की मार्केट में हमेशा डिमांड रहती है.
बता दें कि केमिकल से बने साबुन के मुकाबले हर्बल साबुन की आजकल बहुत डिमांड है.
अगर आप 5 लाख रु. यह बिजनेस करते हैं और लोगो को अच्छी क्वालिटी के डिटर्जेंट/साबुन देते हैं तो इसमे आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है.
साबुन और डिटर्जेंट दोनों को ही आप बड़ी आसानी से कुछ आदमियों को काम पर रखकर बनवा सकते हैं. इसके लिए आपको मशीन, रॉ मटेरियल , मोल्ड और कुछ खास तरह के बर्तन खरीदना होगा.
खिलौने बनाने का बिजनेस
अगर आपके पास 5 लाख रु. हैं तो इन पैसों से आप खिलौने बनाने का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं.
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कुछ जगह किराए पर लेना होगा साथ में कुछ आवश्यक मशीन खरीदना होगा.
बता दें कि आपको इस बिजनेस में क्रिएटिविटी की भी जरूरत होगी ताकि आप ऐसे खिलौने बना सके जो बच्चो को बहुत पसंद आए.
वैसे आजकल बाजार में अलग-अलग तरह के खिलाने आते हैं जिनमे लकड़ी से लेकर प्लास्टिक तक शामिल होते है.
आप अपने जानकारी और टार्गेटेड मार्केट के हिसाब से खिलौने का प्रकार सेलेक्ट कर सकते हैं.
आर्गेनिक फ़ूड स्टोर का बिजनेस
आपको पता है शहरो में आर्गेनिक फ़ूड कितना महंगा मिलता है? अक्सर इसका कीमत नॉन-आर्गेनिक फ़ूड के मुकाबले डबल होता है.
और आज के टाइम पर कोई अपने हेल्थ को लेकर जागरूक हो गया है इसलिए मार्केट में आर्गेनिक फ़ूड की काफी डिमांड रहती है.
यह एक ऐसा बिजनेस है जो साल के 12 महीने चलता है. इस बिजनेस में उतरने के लिए आप ग्रोसरी स्टोर का बिजनेस शुरू कर सकते हैं.
आप अपने ग्रॉसरी स्टोर में पल्स, अचार , सॉस जैसे और भी कई चीजें रख सकते हैं.
इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आपको किसी अच्छे जगह पर दुकान किराए पर लेना होगा. फिर इसके बाद माल मंगाने के लिए उस एरिया के डीलर से कांटेक्ट करना होगा जो आपको सही दाम पर माल मुहैया करा दिया करे.
और हां, ऑर्गैनिक आइटम को फ्रेश रखने के लिए आपको रेफ्रिजरेटर का भी बंदोबस्त करना होगा.
जिम और फिटनेस सेंटर का बिजनेस
हमारे इंडिया के ज्यादार घरों में तेल से पकने वाले चीजे खाई जाती है. जिससे बॉडी में फैट बन जाता है.
ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपने अनहेल्थी लाइफस्टाइल से परेशान है. और ये लोग खुद को फिट रखने के लिए जिम या फिटनेस सेंटर जाना चाहते हैं .
अगर आपके एरिया में कोई जिम या फिटनेस सेंटर नहीं है तो आप 5 लाख रु. के इन्वेस्टमेंट में बढ़िया-सा जिम खोल सकते हैं.
जब जिम में लोगो की संख्या बढ़ने लगे तो आप जरूरत के मुताबिक और ज्यादा फिटनेस इक्विपमेंट खरीद लें.
ऑनलाइन स्टोर शुरू करें
आपको पता है 21वी सदी का सबसे ज्यादा ग्रोइंग सेक्टर कौन-सा है?
अगर नहीं पता तो आपको बता दें कि e-commerce सबसे ज्यादा ग्रो करने वाला सेक्टर है.
लेकिन इस बिजनेस को स्टार्ट करने को लेकर बहुत से लोग सोचते हैं कि इसके लिए बहुत ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरूरत पड़ती है.
परंतु अगर आपके पास 5 लाख रु. का इन्वेस्टमेंट है तो आप इतने पैसे से ही यह बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं.
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको एक वेबसाइट बनवाने की जरूरत होगी. इसके लिए आप वेबसाइट डेवलपमेंट कंपनी से कांटेक्ट करके उनसे बात करें और अपने बजट के अनुसार अच्छा-सा वेबसाइट बनवा लें.
वेबसाइट बन जाने के बाद ऑनलाइन स्टोर का बिजनेस शुरू करने के लिए आप किसी भी तरह के प्रोडूकत्व से धंधे की शुरुआत कर सकते हैं. जैसे कि कपड़ों का ऑनलाइन बिजनेस , जूतों का बिजनेस , ज्वेलरी का बिजनेस आदि.
इस बिजनेस में सफलता पाने के लिए आपको अच्छी क़्वालिटी के प्रोडक्ट ही बेचना होगा क्योकि कस्टमर का हमेशा एक ही चाह होता है कि प्रोडक्ट बढ़िया मिल जाए भले पैसे थोड़े कम ज्यादा देने पड़े तो चलेगा.
शादी-समारोह से जुड़े चीजो को रेंट पर देने का बिजनेस
अगर आप 5 लाख रु. ऐसा बिजनेस करना चाहते हैं जिसमे एक बार पैसे Invest करने के बाद आपको बार-बार कमाई होती रहे.
तो शादी-समारोह से जुड़े चीजो को रेंट पर देने का बिजनेस शानदार आईडिया है.
बता दें कि शादी के सीजन में आप इस बिजनेस में बम्पर कमाई कर सकते हैं.
इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आपको वेडिंग इक्विपमेंट जैसे कि टेंट , टेबल, डेकोरेशन लाइट, आर्टिफिशियल फूल , फैब्रिक आदि चीजें खरीदने पर ही पैसे खर्च करने होंगे.
फिर आप इन्हें किराए पर देकर बड़ी आसानी से तगड़ी कमाई कर पाएगे.
कैफ़े का बिजनेस
क्या आप 5 लाख में डेली इनकम वाला बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं?
अगर हाँ , तो कैफे बिजनेस आपके लिए बहुत अच्छा बिजनेस आईडिया हो सकता है.
कैफ़े का बिजनेस आजकल बहुत पॉपुलर हो रहा है क्योकि लोग-बाग अपने दोस्तों, फैमिली के साथ या फिर अकेले में कुछ समय बिताने के लिए कैफे जाते है.
बता दें कि इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए लोकेशन पर खास ध्यान देना होगा. ऐसे में अच्छा होगा कि आप अपना कैफ़े मार्केट के आसपास , ऑफिस के पास या किसी यूनिवर्सिटी के नजदीक खोलें.
इस बिजनेस में जल्दी सफलता पाने के लिए आपको ब्रांडिंग पर थोड़ा ध्यान देना होगा. इसके अलावा आप अपने कैफ़े के इंटीरियर डिज़ाइन को कुछ ऐसा बनवाए जिसे देखते ही लोग खिंचे चले आए.
जब लोग एक बार आपके कैफ़े में जा जाए तो आपको अपने कैफ़े में मिलने वाली चीजो का टेस्ट कुछ ऐसा बनवाना होगा जिसे खाने-पीने के लिए लोग बार-बार और हर बार आए.
क्लोथिंग स्टोर
आपको पता है कि जमाना जिस तरह से बदल रहा है दिन-ब-दिन लोगो के पहनावे भी बदलते जा रहे है. इसलिए पिछले कुछ सालो में कपड़ो का बिजनेस बहुत तेजी से ग्रो कर रहा है.
अगर आप 5 लाख रु. में ऐसा बिजनेस करना चाहते हैं जो मरते दम तक चलता रहे तो क्लोथिंग स्टोर शुरू करना आपके लिए बेहतरीन बिजनेस आईडिया हो सकता है.
इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आपको किसी अच्छे लोकेशन पर स्टोर खोंलने की जरूरत होगी.
स्टोर खोंलने के लिए आप दुकान किराए पर ले सकते हैं या फिर जमीन खरीद सकते हैं.
इसके बाद आपको किसी अच्छे सप्लायर से कपड़े आर्डर करना होगा जो सस्ते कीमत में अच्छी क़्वालिटी का माल दे.
माल आ जाने के बाद आप अपने क्लोथिंग स्टोर का श्री गणेश कर सकते है.
जब दुकान में कस्टमर की ज्यादा भीड़-भाड़ होने लगे तो आप वर्कर रखने में न हिचकिचाए.
ट्रेवल एजेंसी का बिजनेस
क्या आपको ट्रेवल करना अच्छा लगता है और आपको अलग-अलग टूरिज्म एरिया की अच्छी जानकारी है?
अगर हाँ, तो आप ट्रेवल एजेंसी का बिजनेस स्टार्ट कर सकते है.
बता दें कि बहुत से लोग खुद से टिकट बुक करने के बजाय किसी ट्रेवल एजेंसी से सारे टिकट बुक करवाते हैं. इसलिए पिछले कुछ सालो से यह बिजनेस बहुत तेजी से ग्रो कर रहा है.
क्योकि आजकल छुट्टियां मानने के लिए लोग डोमेस्टिक टूर पर जाने के अलावा अपने बिजनेस के सिलसिले में एक जगह से दूसरे जगह आते-जाते रहते है.
इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आपको ऑफिस , प्रिंटर, कंप्यूटर और कुछ कर्मचारी काम पर रखने की जरूरत होगी.
इस बिजनेस को स्टार्ट करने के बाद लोग खुद ही आपके ऑफिस में आकर या कॉल करके बस टिकट, ट्रैन टिकट से लेकर फ्लाइट टिकट बुकिंग और होटल बुकिंग तक करवाएंगे.
बता दें कि आप इस बिजनेस को 5 लाख से कम लागत में शुरू कर सकते है.
एक्सपोर्ट बिजनेस
अगर आप 5 लाख के अंडर में बिजनेस स्टार्ट चाहते हैं तो प्रोडक्ट एक्सपोर्ट करने का बिजनेस भी एक बेहतरीन बिजनेस आईडिया है.
बता दें कि इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आप किसी भी तरह के प्रोडक्ट से शुरुआत कर सकते हैं और उन्हें दुनिया के किसी भी कोने में एक्सपोर्ट करके अच्छा पैसा कमा सकते है.
लेकिन इसके लिए आपको पहले विदेश में रहने वाले उन लोगो से कांटेक्ट बनाना होगा जिन्हें उस प्रोडक्ट की जरूरत है जो उनके देश में नहीं मिलता है या फिर कम मात्रा में उपलब्ध है.
कैटरिंग का बिजनेस
बर्थडे पार्टी हो शादी हो , एनिवर्सरी हो या फिर कोई अन्य फंक्शन . ऐसे मौकों में भोजन-पानी का बंदोबस्त करवाने के लिए कैटर्स की जरूरत हो लगभग हर किसी को पड़ती है.
अगर आप इस बिजनेस को स्टार्ट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको किचेन इक्विपमेंट, खाना बनाने वाले कुछ मिस्त्री और कैटरिंग टीम की जरूरत होगी.
टेस्टी खाना के साथ ही अगर आप अपने क्लाइंट को बढ़िया कैटरिंग सर्विस देते हैं तो आपको इस बिजनेस में सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है.
शुरुआती टाइम में आप इस बिजनेस को 5 लाख रु. के कम इन्वेस्टमेंट में स्टार्ट करे और फिर जब आपका बिजनेस फैलने लग जाए तो फिर बाकी पैसे से आप और जरूरी सामान खरीदे लें.
बता दें कि इस बिजनेस में क्लाइंट आपको मुंहमांगी रकम देंगे इसलिए आप यहां से मोटी कमाई सकते है.
पेपर प्लेट और कप बनाने का बिजनेस
आपको पता है प्लास्टिक के यूज पर बैन लगने के बाद पेपर प्लेट के डिमांड में जबरजस्त इजाफा हुआ है.
अगर आप इस मौका का फायदा उठाना चाहते हैं तो 5 लाख रु. में पेपर प्लेट और कप बनाने का बिजनेस स्टार्ट कर सकते है.
बता दें कि शादी, बर्थडे, और सालगिरह के मौकों पर खाना परोसने के लिए पेपर प्लेट का सबसे ज्यादा यूज किया जाता है.
इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आपको रॉ मटेरियल, मशीन खरीदना होगा . साथ में कुछ वर्कर भी काम पर रखना होगा.
ये सारी चीजें पर 5 लाख रु. के इन्वेस्टमेंट में आसानी से मैनेज कर सकते है.
जब आपका बिजनेस ग्रो करने लगे तो आप एडवांस लेवल की मशीन खरीदकर एकसाथ ज्यादा संख्या में पेपर प्लेट बना सकते है.
अगरबत्ती बनाने का बिजनेस
इंडिया एक ऐसा देश है जहां हर सम्प्रदाय के लोग रहते हैं और अपनी-अपनी धार्मिक मान्यता के अनुसार साल के 12 महीने अपने इष्टदेव का पूजा-पाठ करते है.
अगर आपके पास 5 लाख रु. है तो अगरबत्ती का बिजनेस स्टार्ट करना आपके लिए बहुत फायदेमंद बिजनेस आईडिया हो सकता है.
बता दें कि इस बिजनेस में प्रॉफिट-मार्जिन भी अच्छा मिल जाता है.
उदाहरण के लिए- अगर आप हाई-स्पीड वाले मशीन से 10 घंटे में 10 Kg. कच्चा अगरबत्तियां बनाते हैं तो प्रति kg. अगरबत्ती से आप 12 रु. की कमाई कर सकते है.
इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए मशीन का खर्च करीबन 1 से 2 लाख रु. आएगा.
इसके बाद रॉ मटेरियल और बिजनेस की मार्केटिंग में पैसे खर्च करने होंगे.
किसी कंपनी का फ्रैंचाइज स्टोर खोलें
क्या आप 5 लाख रु. में ऐसा बिजनेस करना चाहते हैं जिसमे कोई रिस्क न हो और पहले दिन से कमाई होने लगे. तो आप 5 लाख रु. में किसी ऐसे कंपनी का फ्रैंचाइज स्टोर खोल सकते हैं जो low investment में फ्रैंचाइज देती है.
बता दें कि किसी ब्रांडेड कंपनी का फ्रैंचाइज स्टोर शुरू करना बहुत फायदेमंद होता है. एक तो कंपनी के तरफ से बिजनेस करने का सपोर्ट मिलता है और दूसरा कंपनी ने अपने बिजनेस का इतना ब्रांडिंग और मार्केटिंग कर रखा होता है कि उसका बहुत बड़ा कस्टमर बेस प्रोडक्ट खरीदने के लिए पहले से तैयार रहता है.
हालांकि हर कंपनी अलग-अलग प्राइस पर अपना फ्रैंचाइज देती है लेकिन रीसर्च करने पर आपको ऐसे कई ब्रांड मिल जाएगे जो Franchise Under 5 Lakhs rupee में देते है.
आगे आपको कुछ ऐसे ही कंपनी के नाम बात रहे जो अपना Franchise देती है-
- Mast Banarasi Paan Franchise
- Kathi Queen Franchise
- Zorko Franchise
- Puneri Amruttulya Franchise
- Delhi Chaap Express Franchise
- Mr. Tea Franchise
- Sandwich Master Franchise