आज हर कोई अपना स्टार्टअप शुरू करने की सोच रहा है भले ही इसकी शुरुआत हजार-दो हजार से ही क्यों न हो. इसीलिए आज के इस आर्टिकल में हम अपने पाठकों के लिए कुछ ऐसे बिजनेस आईडियाज की लिस्ट लेकर आए है जिन्हें 2,000 रुपए में शुरू करके सचमुच मोटी कमाई की जा सकती है.
हम आपसे वादा करते हैं कि अगर आप 2,000 रुपए में शुरू होने वाले इनमे से किसी भी बिजनेस आइडिया को अमल में लाते हैं, अपना मेहनत और टाइम देते हैं तो आप 100% अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं, और ये भी हो सकता कि आपकी ये कमाई लाखो रुपए तक पहुंच जाए.
नोट- आगे जितने भी बिजनेस आईडिया के नाम बताए जा रहे हैं उन्हें आप 2000 में शुरू तो कर सकते हैं लेकिन हर महिने 2 लाख कमाने के लिए आपको इसे बड़े लेवल पर ले जाना होगा.
दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना
- दो हजार रुपए में LED बल्ब असेम्बलिंग बिजनेस शुरू कीजिए और लाखो कमाइए
- 2 हजार में डॉम स्टीकर का बिजनेस शुरू कीजिए और लाखो कमाइए.
- यूट्यूब चैनल बनाइए और 2,000 रुपए में इसकी मार्केटिंग करके लाख रुपए महीना कमाइए.
- ब्लॉग शुरू कीजिए और 2,000 रुपए में इसकी मार्केटिंग करके लाख रुपए महीना कमाइए.
- Quora जैसे Revenue शेयरिंग साइट में आर्टिकल लिखिए और 2,000 रुपए में इसकी मार्केटिंग करके लाख रुपए महीना कमाइए.
- एफिलिएट मार्केटिंग शुरू कीजिए.
LED बल्ब असेम्बलिंग बिजनेस
दोस्तो मार्केट में आने वाले एक LED बल्ब की कीमत 100-150 रुपए के आस-पास होती है.
एक बल्ब को बनाने में लगभग 19-20 रुपए का खर्च आता है.
यानी एक LED बल्ब को असेम्बलिंग करके बेचने पर उससे 80 रुपए तक का प्रॉफिट कमा सकते हैं.
और अगर आप अपने बल्ब की मार्केटिंग करेगे तो आपको और भी ज्यादा फायदा होगा , क्योकि आप तो जानते हैं लोग प्रोडक्ट नहीं बल्कि Brand खरीदते हैं भले ही उस ब्रांड का प्रोडक्ट थोड़ा मंहगा ही क्यों न हो.
LED बल्ब असेम्बलिंग करने के लिए आपको एक किट ख़रीदनीं होगी जो लगभग 1950 रुपए के आसपास आता है. जिसमे 50 बल्ब बनाने का रॉ मटेरियल रहता है.
रॉ मटेरियल खरीदने के लिए आपको अपने आसपास के किसी सप्लायर से कांटेक्ट करना होगा.
डीटेल में जाने – LED Bulb का बिजेनस कैसे शुरू करे?
Dom Sticker का बिजेनस
आपने TV , कूलर या फ्रीज पर कंपनी के ब्रांड के नाम से स्टीकर चिपका हुआ देखा होगा.
यह स्टीकर आम स्टीकर के मुकाबले बहुत अच्छा होता है, यह 3D होता है , अच्छा शाइनिंग देता है और इसे लगाने से प्रोडक्ट को बढ़िया लुक मिलता है.
इसीलिए आज कल मार्केट में इस चीज की डिमांड बहुत बढ़ रही है.
Dom स्टीकर का बिजनेस करने के लिए आपको बहुत बड़ा इन्वेस्टमेंट नहीं करना है , और न ही कोई मशीन ख़रीदनीं है बस आपको मार्केट से आर्डर लेकर आना है.
आर्डर लेने के लिए आप किसी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में जा सकते हैं या इलेक्ट्रॉनिक आइटम बनाने वाली कंपनी में जा सकते हैं.
वहां जाकर आपको अपना सेम्पल दिखाना होगा , अगर कंपनी को आपके बनाए डॉम स्टीकर का सेम्पल पसंद आता है तो वो आपको अपना Logo दे देगे जिसके आधार पर आप कंपनी के लिए 2000-3000 डॉम स्टीकर बना सकते हैं.
इसके अलावा आप सोशल मीडिया के जरिए भी अपने बिजनेस का प्रचार-प्रसार करके यहाँ से ऑर्डर ला सकते है. और यहां से डेली 4000 रुपए और मंथली 1,20,000 रुपए कमा सकते हैं.
अगर आपको अभी भी कुछ समझ आया तो यह वीडियो देखिए-
यूट्यूब चैनल बनाइए और 2 हजार रुपए में इसकी मार्केटिंग करके लाख रुपए महीना कमाइए.
ऑनलाइन तरीके से पैसे कमाने के लिए यह बेस्ट Businss आईडिया है. भले ही इसमें Sucessful होने में साल-डेढ़ साल का समय लग जाता है.
लेकिन अगर सही स्ट्रेटेजी से काम करने पर जल्दी Sucess मिल जाती है. –
वैसे yoututbe से पैसे कमाना एकदम Free है. पर अगर आप अपने 2,000 रुपए को अपने चैनल की मार्केटिंग में खर्च करेगे तो इससे आपके चैनल को ज्यादा से ज्यादा लोग जानेंगे और जिन लोगो को आपके चैनल से जुड़े वीडियो की जरूरत होगी.
वो आपको सब्सक्राइब भी करेगे. देखते-देखते आपके लाखो Subscirber हो जाएगे और फिर आप अपने चैनल में Ad के लिए Apply करके हर महीने लाखो रुपए कमाने लग जाएगे.
इसके अलावा भी यूट्यूब से पैसे कमाने के और कई तरीके होंते हैं इन सबकी कम्पलीट जानकारी के लिए हमने एक अलग से आर्टिकल लिख रखा है
ब्लॉग शुरू कीजिए और 2,000 रुपए में इसकी मार्केटिंग करके लाख रुपए महीना कमाइए.
आजकल लोगो को ऑनलाइन तरीके से बिजनेस शुरू करके पैसे कमाने में कम ही यकीन होता है.
बहुत से लोग तो ये भी कहते हैं कि ये सब फेक बाते हैं. ऑनलाइन-वानलाइन कुछ भी नहीं होता है. हमारे बाल ऐसे ही सफेद नहीं हुए है.
पर हम आपको बता दे कि ऑनलाइन तरीके से बिजनेस करने सचमुच पैसे कमाए जा सकते हैं.
अगर आपके पास 2,000 रुपए है तो आप इन पैसों में से ब्लॉगिंग बिजनेस भी शुरू कर सकते है.
बस इसके लिए आपको एक डोमेन नाम और होस्टिंग लेना होगा.
For Example – Earningmitra.com यह एक डोमन नेम है.
और यह डोमेन जिस कंपनी के कंप्यूटर में होस्ट होता है उसे होस्टिंग कहते हैं.
यहां हम आपको ब्लॉग शुरू करने के बारे में पूरी जानकारी नहीं दे सकते हैं. इस टॉपिक पर भी हमने डीटेल आर्टिकल लिख रखा है
Revenue शेयरिंग साइट में आर्टिकल लिखिए और 2,000 रुपए में इसकी मार्केटिंग करके लाख रुपए महीना कमाइए.
वैसे आपने कोरा का नाम तो सुना ही होगा.
इसका अपना App और वेबसाइट है.
इस पर आप लोगो द्वारा पूछे जाने वाले सवालों का जवाब देकर पैसे कमा सकते हैं.
अगर पहले से आपका Quora में Account है और अभी तक मोनेटाइज नहीं हुआ है तो आप 2,000 रुपए के इन्वेस्टमेंट से इसका मार्केटिंग करके ज्यादा व्यू ला सकते हैं और इस तरह से आपके लिए monetization आसान हो जाएगा.
Affiliate Marketing बिजनेस
वैसे तो आप इस बिजनेस को बिना पैसे के शुरू कर सकते हैं यानी आपको 2,000 रुपए भी लगाने की जरूरत नहीं है .
बस आपको Affliate Progrma चलाने वाले Amazon या फ्लिपकार्ट जैसे कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को जॉइन करके अपना Account बना लेना है.
फिर इसके बाद आप इनके प्रोडक्ट के लिंक को शेयर करके कंपनी का समान बेचवाते हैं तो कंपनी के तरफ से आपको कमीशन मिलेगा.
प्रोडक्ट के लिंक को आप ऐसे जगह शेयर कीजिए जिससे लोग क्लिक करके उसे खरीदे.
जैसे फेसबुक ग्रुप , व्हाट्सअप ग्रुप आदि में.
अगर आपके पास ग्रुप वगैरा नहीं है तो ऐसे में आप या तो पहले ग्रुप बनाइए या फिर अपने 2,000 रुपए का इस्तेमाल करके अलग-अलग ग्रुप के मालिक से बात करके उन्हें कुछ पैसे देकर यह Affliate लिंक लगवाइए.
आप चाहे तो Affliate मार्केटिंग से लाखो रुपए कमाने के लिए फेसबुक Ad या इंस्टाग्राम Ad भी चला सकते हैं.
लेकिन इसके लिए आप उन्ही प्रोडक्ट को चुने जिन्हें बेचवाने पर आपको ज्यादा कमीशन मिलता हो.
अगर Ad चलाने में आपको ज्यादा कॉस्ट आएगा और कमीशन कम मिलेगा तो आपको घाटा हो सकता है.
और आप अपने 2,000 रुपए को इन्वेस्ट करके आप इस बिजनेस से लाखो रुपए नहीं कमा पाएंगे.
FAQ- अक्सर लोग-बाग इस तरह के क्वेश्चन पूछते रहते है.
कौन सा धंधा करें
Ans- अगर आप धंधा करना चाहते हैं तो आपको कौन-सा धंधा करना चाहिए? यह पता करना बहुत ही आसान है. इसके लिए इन बातों का ध्यान रखे
1. खुद का इंटरेस्ट
किसी भी धंधा को शुरू करने से पहले अपना इंटरेस्ट देखना बहुत जरूरी है, क्योकि अगर आपको कोई कहे कि शराब का धंधा शुरू कर लो.
तो सकता है आप इसे न करे लेकिन अगर आपका इंटरेस्ट इलेक्ट्रॉनिक दुकान खोलने में है तो आप जरूर खोल लेंगे.
2.आपका एरिया-
आपके एरिया में किस तरह का बिजनेस चलता है और लोगो को किस चीज की ज्यादा जरूरत है? यह भी बहुत मायने रखता है.
अगर लोगो को समोसा या चाट फुल्की खाने के लिए शहर की तरफ जाना पड़ता है तो आपके लिए यह बेस्ट धंधा हो सकता है.
हमने केवल एक Example दिया है . आपको खुद से देखना होगा कि आपके एरिया में किस चीज का धंधा चल सकता है.
3. इन्वेस्टमेंट –
किसी भी धंधा को शुरू करने के लिए यह सबसे अहम चीज होता है.
भले ही आपको दिखे कि आपके एरिया में कपड़े की दुकान नहीं है या कम है और डिमांड ज्यादा लेकिन आपके पास इन्वेस्टमेंट नहीं है तो आप इस बिजनेस को शुरू नहीं कर पाएंगे.
इसलिए आपके पास धंधा शुरू करने के लिए कितने पैसे है? इसके आधार पर भी आप अपने लिए बेस्ट धंधा चुन सकते हैं.
बारिश के मौसम में कौन सा बिजनेस करें?
Ans- बारिश के मौसम में कौन सा बिजनेस करें?
के लिए बिजनेस आईडिया-
1. खाद -बीज भंडार का कारोबार
2. भुट्टे भुनने का व्यापार
3. पौधे बेचने या नर्सरी का बिजनेस
4. रेनकोट मैन्युफैक्चरिंग का उद्योग
5. रेनी एसेसरीज का धंधा
6. बाइक और कार वाशिंग का Business
7. पेस्ट कंट्रोल का बिजनेस
एक लाख रुपये में कौन सा बिजनेस कर सकते है
Ans- वैसे तो 1 लाख में शुरू किए जा सकने वाले ऐसे कई बिजनेस हैं जिन्हें आप शुरू कर सकते हैं लेकिन बेकरी प्रोडक्ट (biscuit plant) बनाने की यूनिट लगाना बेहतर विकल्प हो सकता है.
सबसे छोटा बिजनेस कौन सा है?
Ans- ये हैं सबसे छोटे बिजनेस आईडियाज
1. ब्रेड बनाने का धंधा
2. मोमबत्ती का कारोबार
3. चॉक बनाने का बिजनेस
4. लिफाफे बनाने का उद्योग
5. होम कैंटीन बिजनेस
Ghar में रहकर कौन सा बिजनेस करें?
Ans- जानना चाहते हैं Ghar में रहकर कौन सा बिजनेस करें? तो पेश है कुछ आईडियाज-
1. ऑनलाइन बिजनेस
2. घर के बगल में खोले किराने की दुकान
3. घर में कीजिए अचार पापड़ का बिजनेस
4. चाय पत्ती का व्यापार कर सकते है घर से
5. चाइनीस आइटम का व्यापार
6. मसालों का बिजेनस
7. अगरबत्ती का धंधा
8. टिफिन सर्विस दे सकते हैं
सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस कौन सा है?
Ans- ये हैं सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस कौन सा है?
से जुड़े बिजनेस आईडिया की लिस्ट-
1. रेस्टोरेंट्स का व्यापार
2. कैटरिंग सर्विस का बिजेनस
3. रेडीमेड नमकीन और नाश्ते की दुकान भी बहुत ज्यादा चलता है.
4. खेल और मनोरंजन पार्लर बिजेनस में है सबसे ज्यादा कमाई
5. चाय की दुकान का बिजेनस
भारत में करने के लिए सबसे सफल स्मॉल बिज़नेस आइडिया
Ans- कुछ इस तरह है भारत में करने के लिए सबसे सफल स्मॉल बिज़नेस आइडिया की लिस्ट-
1. ब्रेकफास्ट ज्वाइंट
2. चाय का बिजनेस
3. वीडियोग्राफी का धंधा
4. शादी प्लानिंग करने का बिजेनस
5. इलेक्ट्रॉनिक की दुकान
6. किराने की दुकान है सफल बिजेनस
7. डी जे का बिजेनस
आपके पास है 10 गज जमीन तो शुरू करें ये बिजनेस, 40 हजार तक होगी इनकम
Ans-अगर आपके पास 10 गज या इससे ज्यादा खाली जमीन है और इसका आप सही Use करना चाहते हैं तो आप सागौन जैसे कीमती पेड़-पौधे लगाकर 40,000 नहीं ,बल्कि 40,00,000 तक कमा सकते हैं। लेकिन इतने पैसे कमाने के लिए आपको 6-7 साल का सब्र रखना पड़ेगा। वो इसलिए क्योकि पौधे को पेड़ बनने कम से कम इतना Time तो लग ही जाएगा।
12 महीने चलने वाला बिजनेस
Ans- ये है 12 महीने चलने वाला बिजनेस की लिस्ट
1. किराने की दुकान
2. सब्जी बेचने का बिजनेस चलता है 12 महीने
3. चाय व काफी शॉप का धंधा
4. ब्यूटी पार्लर का व्यापार
5. मोबाइल शॉप का बिजनेस
6. रेडीमेड नमकीन और नाश्ते की दुकान
7. डेयरी पार्लर व्यवसाय
8 जिम या फिटनेस सेंटर का बिजेनस .
25,000 में कौन सा बिजनेस शुरू करें?
Ans- शुरू कर सकते हैं आप 25,000 में बिजनेस
1. मोमो स्टॉल का व्यवसाय
2. लोअर और टीशर्ट बेचने का बिजनेस
5. कार वाशिंग सेंटर .
6. पानी पूरी का धंधा
7. मोबाइल एसेसरीज का व्यापर
8. नाश्ते के स्टॉल का व्यापार
निष्कर्ष
तो दोस्त , ये थे कुछ बिजनेस आईडिया जिन्हें आप दो हजार रुपए का इन्वेस्टमेंट लगाकर लाखो रुपए कमा सकते हैं.
“दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना” नाम के इस आर्टिकल में हमने आपको जो बिजनेस आइडियाज बताए उसकी लिस्ट भले ही बहुत ही छोटी है.
लेकिन अगर आप किसी एक पर भी अच्छे से काम करेगे तो 100% गैरंटी है की आप लाख रुपए महीना कमा सकते हैं.
अंत में यही कहेंगे कि “करने से होता है पहले करना ही चाहिए”
धन्यवाद.
Yes sir me muje Karna hey may name is Mayank Rathor Kota rajsthan se