अगर आप 1 महीने में 1 करोड़ रुपए कमाना चाहते हैं तो आप जरूर कमा सकते हैं. लेकिन सिर्फ किसी एक तरीके से 1 महीने में 1 करोड़ रुपए कमा पाना पॉसिबल नहीं है.
एक टाइम में आपके पास कम से कम 3-4 इनकम सोर्स होने चाहिए. पर इन सबमे आपको थोड़ा टाइम लगेगा जरूर लगेगा. लेकिन एक दिन ऐसा आएगा जब आप 1 महीने में 1 करोड़ रुपए कमा रहे होंगे
1 महीने में 1 करोड़ रुपए कैसे कमाए?
आप इन तरीको को आजमाकर अपने इनकम सोर्स को डाइवरसीफाई करके 1 महीने में 1 करोड़ रुपए कमा सकते हैं-
- Affiliate marketing
- Social media marketing
- Google adsense
- Stock market
- Blogging
- Motivator
- YouTube videos
- Influencer
- Content writer
- Data mining
- Data entry
- Freelancer job
- Form filing
- Promote direct products
इनमे से आप 3-4 काम को करके अपने इनकम सोर्स को मल्टीप्लाई कर सकते हैं और इस तरह आपके 1 महीने की कमाई 1 करोड़ रुपए होने लग जाएगी.
यदि आप जानना चाहते हैं कि Game खेल कर 1 करोड़ कमाए तो लिंक पर क्लिक करें।
लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि 1 महीने में 1 करोड़ रुपए कमाने का कोई शार्ट कट नहीं है. अगर होता तो आज कोई भी गरीब नहीं होता . सबके सब करोड़पति होते
1 crore per month business in hindi
राइस मिल शुरू कीजिए
अगर आप 1 महीने में एक करोड़ रुपए कमाना चाहते हैं तो 1 महीने में 1 करोड़ कैसे कमाए के आप राइस मिल शुरू कीजिए. राइस मिल खोलने के लिए आपको 20 करोड़ रुपए तक का इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा. फिर इस राइस मिल से आप मंथली 50 लाख रुपए कमा रहे होंगे.
अब अगर 1 करोड़ रुपए कमाना चाहते हैं तो आप 2 राइस मिल शुरू कीजिए. इस तरह से अब आपका टोटल मंथली इनकम 1 करोड़ हो जाएगा.
शॉप खोलिए
अगर आपके पास इतने पैसे नहीं है कि आप राइस मिल खोल सके तो कोई शॉप डालिए. फिर इस शॉप से हुई कमाई से 2 और शॉप खोलिए फिर इससे 4 शॉप और फिर 8 शॉप खोलिए.
अगर आप महीने के 1 करोड़ रुपए कमाना चाहते हैं लेकिन आपके पास शॉप खोलने के लिए भी पैसे नहीं है तो कोई बात नहीं आगे एक और तरीका बता रहे हैं.
कार रेंट पर दें
एक कार खरीदिए और इसे Uber पर किराए पर दे दीजिए. यहां से आपको हर महीने 50,000 रुपए का प्रॉफिट होगा.
इसी काम को आप 20 मंथ तक कीजिए और आप यहां से टोटल 10,000,000 रुपए कमा चुके होंगे. अब आपके पास शॉप खोलने के पैसे आ चुके है.
ऑटो चलाइए
अगर आपके पास कार खरीदने के लिए भी पैसे नहीं है तो आप एक ऑटो खरीदिए. इससे आप हर महीने 30,000 रुपए का प्रॉफिट कमा रहे होंगे.
17 महीने तक इस पर काम करने के बाद आपके पास इतना पैसा हो जाएगा कि अब आप एक कार खरीद सकते हैं.
लेबर का काम कीजिए
अगर आपके पास आप ऑटो खरीदने के लिए भी पैसे नहीं है तो कोई बात नहीं. किसी ठेकेदार के पास जाइए और उसके अंडर में काम कीजिए जो आपको रोजाना 500 रुपए मजदूरी देता हो.
आपको ठेकेदार के पास 10 महीने काम करना है. इन 10 महीनों में आप 1,5 लाख रुपए कमा चुके होंगे.
अब आप इस 1.5 लाख रुपए से CNG से चलने वाली एक ऑटो ले सकते हैं.
1 crore mahina kaise kamaye के लिए इन बातों का ध्यान रखे.
- आप शादी शुदा न हो या आपके बच्चे नहीं होने चाहिए (ताकि आप अपनी कमाई का हर पैसा बचा सके)
- आपने बिजनेस को नेक्स्ट लेवल पर ले जाते रहिए . इसे रोकिए मत.
- जब तक आप अपने गोल तक नहीं पहुंच जाते हैं तक तक अपने पर्सनल यूज के लिए कोई भी नया घर या कार मत खरीदिए.
- कभी भी कैसे भी अपने गोल को मत छोड़िए.
1 महीने में 10000000 रुपए कैसे कमाए के अन्य तरीके
अगर आप जल्दी से एक महीने में 1 करोड़ कमाना चाहते हैं तो mahine ka 1 crore kaise kamaye के लिए इन आईडिया को ट्राई कर सकते हैं-
- लॉटरी खरीदिए और उम्मीद रखिए कि आप जीत जाएगे.
- बहुत अमीर फैमिली के लड़की से शादी कर लीजिए.
- राजनीति से जुड़ जाइए. यहाँ से आपको कमाई करने के बहुत से तरीके मिल जाएगे.
1 महीने में करोड़ रुपए कैसे कमाए [निष्कर्ष]
तो दोस्तों , हम उम्मीद करते हैं कि अब आप जान चुके हैं ek mahine me 1 crore kaise kamaye जा सकता है.
अगर आप किसी भी तरीके आप काम करते हैं तो आप खुद को एक दिन करोड़पति के रुपए पाएंगे.
और आपको यकीन नहीं होगा कि मैं एक महीने में 1 रुपए रुपए कमा रहा हूँ.
अगर आपको यह जानकरी अच्ची लगी हो तो अपने दूसरे दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले ताकि हमारे देश में ज्यादा से ज्यादा करोड़पति पैदा हो सके.
और एक बार फिर से हमारा देश सोने की चिड़िया बन जाए.
जय हिंद , वंदे मातरम……………🇮🇳🇮🇳🇮🇳
Hello
Main party mein join hona chahta hun mujhe bhi jarurat hai ismein
I also want one crore rupees, I can do anything to earn one crore rupees, I need it very much🙏