गैस एजेंसी कैसे खोलें 2024 में | Gas Agency Dealership Kaise Le

जिस तरह सांस लेने के लिए oxygen जरूरी है उसी तरह आज खाना पकाने के लिए LPG gas जरूरी हो गया है। अगर आप LPG gas agency लेने के बारे मे सोच रहे हैं और जानना चाहते हैं कि गैस एजेंसी कैसे खोले तो इस आर्टिकल में Gas Agency लेने का पूरा Process गया है।

पहले केवल खास आदमी ही गैस से खाना पकाता था लेकिन प्रधानमंत्री उज्वला योजना के कारण हर घर मे free मे gas connection हो गया जिससे अब आम आदमी भी गैस मे खाना पकाने लगा है। इस योजना की वजह से LPG गैस का इस्तेमाल करने वाले ग्राहको की संख्या तो बढ़ गई है लेकिन गैस एजेंसियों की संख्या अभी भी उतनी की उतनी ही है। 

Business की भाषा मे कहे तो demand ज्यादा और supply कम है। ऐसे मे अगर आप इस अवसर का लाभ उठाकर gas agency business को करते हैं तो मै गारंटी के साथ कह सकता हूँ कि आप इससे अच्छा-खासा मोटा कमाई कर सकते हैं। 

Area के आधार पर Gas Agency Distributorship के प्रकार 

आप जितने भी gas agency distributor को देखते हैं विभिन्न area के आधार पर उनके distribution area pahle से निर्धारित होते हैं जिसके दायरे मे रहकर वो अपने gas agency की service देते हैं।  

Area के आधार पर gas agency distributorship को निम्न चार  प्रकार होते हैं। देखिये कि आप इनमे से कौन सा distributorship लेना चाहते हैं-

  1. शहरी वितरक (Urban distributor) – ऐसे LPG distributor जो शहरी इलाको मे agency खोलकर संबंधित नगरपालिका के शहर या मेट्रो शहर की सीमा के अंदर के customer को अपनी service देते हैं उन्हे शहरी वितरक कहते हैं। 
  2. R-urban वितरक (Rural+urban=R-urban distributor)  – ऐसे LPG distributor जो शहरी इलाको मे agency खोलकर नगरपालिका के 15 km के अंदर स्थित किसी खास rural area मे भी distribution services देते हैं उन्हे R-urban distributor के तौर पर जाना जाता है। 
  3. ग्रामीण वितरक (Rural distributor)  – ऐसे LPG distributor जो अपने gas agency के 15 km के भीतर स्थित सभी गांवो मे अपनी service देते हैं उन्हे ग्रामीण वितरक (Gramin distributor) कहते हैं। 
  4. दुर्गम क्षेत्रीय वितरक (Inaccessible Distributor) – ऐसे LPG distributor जो जो निम्न मे से किसी भी area मे agency खोलकर वहाँ अपनी service देना चाहते हैं उन्हे दुर्गम क्षेत्रीय वितरक (Inaccessible Distributor) कहते हैं। जैसे कि-
  • पहाड़ी क्षेत्र
  • वन क्षेत्र
  • आदिवासी निवास क्षेत्र
  • थोड़ा – बहुत बसा हुआ
  • अशांत क्षेत्र
  • द्वीपों
  • वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) प्रभावित क्षेत्र

यह भी जाने क्योंकि यह आपके लिए उपयोगी हो सकता है : पंचायत लेवल गैस एजेंसी कैसे लें?

गैस एजेंसी कैसे ले? ( How to get Gas Agency)

यह कोई बहुत कठिन काम नहीं लेकिन अगर आपके पास निम्न मे से कोई योग्यता नहीं है तो फिर आपको gas agency मिलना मुश्किल हो सकता है- 

गैस एजेंसी लेने के लिए योग्यता

अगर आप मे यहाँ बताई जा रही सभी योग्यताए है तो आप gas agency dealership के लिए apply कर सकते हैं- 

  1. Indian citizenship (भारतीय नागरिकता)- gas agency लेने के लिए आपके पास भारत की नागरिकता होनी चाहिए।
  2. Educational qualification (शैक्षिक योग्यता)- अगर आप gas agency लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड कम से कम 10 वी तक की शैक्षिक योग्यता (educational qualification) होनी चाहिए। NOTE : (अगर आप freedom fighter category से संबंध रखते हैं तो आपके लिए ऊपर दिये criteria लागू नहीं होगे।)
  3. Age limit (आयु सीमा)- gas agency लेने के लिए यह जरूरी है कि आपकी आयु 21-60 के बीच होनी चाहिए। NOTE : (अगर आप FF category के अंतर्गत reserved  locations के लिए apply करते हैं तो ऊपर दिये criteria को पूरा करने के बाद भी आपका आवेदन फिर भी मान्य नहीं होगा। )
  4. No police case (पुलिस केस न हो )- अगर आप gas agency लेना चाहते है तो इसके लिए आपके ऊपर किसी भी प्रकार का police case नहीं होना चाहिए। 
  5. No worker OMC (omc का कर्मचारी न हो)- gas agency लेने के लिए यह जरूरी है कि आप या आपके परिवार का कोई भी सदस्य OMC (Oil Marketing Company) का कर्मचारी नहीं होना चाहिए।

कौन-कौन सी कंपनी Gas Agency Dealership देती हैं?

Gas agency dealership देने वाली प्रमुख सरकारी कंपनियों के नाम इस प्रकार है-

इसके अतिरिक्त कुछ private company हैं जो gas agency dealership देती है। अगर आप private company की gas agency dealership लेना चाहते हैं तो आप उनसे सीधे contact कर सकते हैं। 

लेकिन Bharat gas ,Indane gas और HP gas । LPG गैस सर्विस देने वाली कुछ ऐसी कंपनियाँ है जिनकी मार्केट मे बहुत डिमांड है क्योकि ये government-approved हैं।

एक नजर इधर भी : किसी भी कंपनी की एजेंसी कैसे लें?

LPG Gas Agency लेने के लिए Apply Kaise करे?

अगर आप Lpg Gas Agency Distributorship  लेना चाहते हैं तो इस Portal के जरिये आप  शहरी वितरक ,Rurban वितरक और ग्रामीण वितरक gas agency के लिए apply कर सकता हैं। इसके लिए आपको निम्न step को फॉलो करने होगे- 

  • सबसे पहले खुद को portal http://www.lpgvitarakchayan.in portal मे register करे। 
  • रजिस्टर कर लेने के बाद अपने user name और password के साथ login करे। 
  • Gas agency के लिए advertisement का चुने करे। 
  • दिये List मे से उस location को ढूँढे जिसके लिए आप apply करना चाहते हैं। 
  • Location select कर लेने के बाद Application form भरे। 
  • इसके बाद Online payment करे। HP gas

Step 1: Registration 

  • अगर आप gas agency के लिए aaply करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले https://www.lpgvitarakchayan.in मे register करना होगा। इसके लिए आप इस link पर भी क्लिक करके website मे पहुँच सकते हैं। 
  • आपको इनका site कुछ इस तरह से दिखाई देगा। 
3O1ii4FldpgQr5kJ5H FkY2IliSafs13rCpK2MWF Opz0ioNL46QL 50XAeq28pOfsNcAMpkwYtAsWBKGU1YecGwGziRfdqSVy9wLhH8bg9LNiy7jJzHLFtQFhqQtWul3EZPjSom
  • register buttorn पर क्लिक करे। 
  • register button पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इस तरह का form खुलकर आएगा। इस form मे अपनी सारी detail भरे। 
429Lk3tuMnM1fyXvSpqHwER58REWLquXUYpLOY6r4PmFcjgaL
  • इसके बाद Generate OTP button.पर क्लिक करे। 
  • क्लिक करने के कुछ ही second बाद दर्ज किए moblie number पर एक OTP आएगा। नीच दिये Box मे वह OTP डालकर form को submit कर दे। 
  • Registraion पूरा हो जाने के बाद आपके mobile screen पर registraion successful का एक message दिखेगा। 

Note- आपका Email id और phone number user name होगा। 

आपको कोई एक मजबूत password बनाना है जो 8 अक्षर का हो जिसमे कुछ अंक और धन या ऋण आदि के चिन्ह हो। 

Step 2: Login with Portal 

Registration की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आपको portal मे login करना है-

  • इसके लिए सबसे पहले http://www.lpgvitarakchayan.in portal मे जाये। 
  • Home page मे दिख रहे login के button पर क्लिक करे। 
TiQesRfaOXADy6dVeKrcEdT0zP9eY
  • अपना email id या mobile number डाले। 
  • और वह passward डाले जो कि आपने regitration के time पर बनाया था। 
  • इसके बाद login button पर क्लिक करे। 
hrCMtnRHDO DVD5N yzV7X46xb8pcKWDc79ZCT N12ANCagzF8JH O6i3bQx8HV4Nkskywu99uirnKkp0LYtRidk l5UNPQSwMlQvycKLuoktBmZ z2BIOAfPWFtp10HyX6pC3WF
  • अब आप अपने lpgvitrak के portal मे login हो चुके है। आपको portal के dashbord मे भेज दिया जाएगा। 

Step 3: Fill the Application Form

Login होने के बाद portal के dashbord से Advertisement for selection of LPG distributor पेज मे redirect का दिया जाएगा। 

यहाँ आपको आपको उस advertiment को select करना है जिसके लिए आप apply करना चाहते हैं। 

Application form को भरने के लिए इन step को follow करे-

  • उस advertiment को चुने जिसके लिए आप apply करना चाहते हैं। 
isx17qv30cqOEYFRvHlCzjOmwbFvrphE7p
  • यह लिस्ट और भी बड़ी है। इसमे उस location को ढूँढे जिसके ले आप apply करना चाहते हैं। 
  • location ढूंढ लेने के बाद इस क्लिक करे। मै यहाँ Punjab के location पर क्लिक करता हूँ।आप अपने अनुसार चुन लीजिएगा।  
fkXKEhX7g0I8SYQHdmRa3s0DyjFsEXfBB7w 5J3WRuaevuzhWzGF AztH068St6dRd4wJgOLeEWGcEh9iNB8qvmzLBFrnN9wDyZPfSRqih4uHhoLrka
  • जैसी ही आप इन locatiion मे से किसी पर क्लिक करेगे आपको एक Application form के पेज मे redirect कर दिया जाएगा। यह form कुछ इस तरह का रहेगा। 
jvZ8oFcDJS9rrzBQDD5bwqriBnuEzUw5JMDoFJfIPYeo0dSXQ ZUxq40lJQZucso4Forh2gQUcNGqF6tUfGXwcf0EzODX7cg bVAPhE0W8J yKBf42b67hKI322T Dk0UPMWvQb
vJ 4rQ3Z0eE
kKKtmcF0rwZr80j2phx4MbSw
AmTmxwStHsgB3WyxQn9aFU6wFRTqnv3NvuTGWlK73SM3qOXKt3IUQ49gPWnTKIjJriWA6nd9B1h hFuHtYhkjvD
o80iHVhNt2al6K6IfWsZwS5uQ0GzU QWHx XnBVdDUapny3M 7Z2In aM5kM P O3r2G9rSxLGDSxue5VD59OwnVM3ZmkxUkv bN24whvBkej5EXZAjIQzWUWakF6J1nv4v9ajj2
8C ye1XKTDGkmkeEdvI1XpvOONe7KScvUwhiS2qcqhwl66tsbfRDM994I1FM9pn825FncuSHWLsT88nqV2lovy3JHJ2aBicXd OgY tGNffDdW0JcNgjmcsHPY4Coqh6jclHG8IU
  • sroll करके इस application form को अच्छे से भरे।
  • जब form भरने का काम हो जाए तो सबसे नीचे दिये गए Save button पर क्लिक करे भरी गई जानकारी को save कर ले। 
  • अगर आपको लगता है कि application form को भरने मे आपने कुछ गलती कर दी है तो आप इस aaplication form को बाद मे edit भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको My application के पेज पर जाना होगा। यह आपको applicant’s name के under top right corner मे मिल जाएगा। 
  • Appplication form मे अपनी पूरी जानकारी  भरने के बाद finally application को submit करने के लिए “Submit Application Form” के button पर क्लिक करे। ध्यान रहे  आप इसके बाद इस form को edit नहीं कर पाएगे। 
  • अब आपका application form submit हो चुका है। कुछ समय बाद reference number generate हो जाएगा।  

लेकिन अभी एक step अभी और रह गया है-

Step 4: Make Online Payment

अगर आप gas agency लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको application form submit करने के बाद online applicaton fee जमा करना पड़ेगा। अगर आप application fee जमा नहीं करते हैं तो आपका application reject हो जाएगा। application fees जमा करने के लिए निम्न step को फॉलो करे-

  • सबसे पहले  पोर्टल मे My Application के Link पर जाए। 
  • यहाँ आपके जरिये भरे गए सभी application दिखाई देगे। 
eCWvEdkSjbNS90AW1eWJrojVbve FmUoxfLZF1ytHAKfNldi0TEZ2k1pOGwn x6JpnM6AjGRt3awFLRa54WzMJZkMN8Pr3nvdwwh8SxsPUhjeQLKVBbYRJGjqD8ZuzEbiKEDJPu
  • अगर आपके जरिये भरा गया form succefully submit हो जाता है तो यह पर आपको online payment करने का option दिखाई देगा। 
  • आपको उस button पर क्लिक करना है जिससे आपको applicaton form का एक summaray पेज दिख जाए। 
  • क्लिक करते ही आपको summary पेज पर redirect का दिया जाएगा। यह कुछ इस तरह से दिखाई देगा। 
b5MF2RXHTTOS23ajgLX CG2nr1ZI IzeKSPvHzrXEtB qxmpMX JyOnx9z4uS83 F6NsSGyPY tKmDvq9qaVDuMjcvaAJ8AQRjmz25tjGY9i AwBUNCD8IiPMPwmIbN CtmpwFoO
  • online payment के लिए आपको chekout के button पर क्लिक करना है। 
  • इसके बाद आपको payment पेज पर redirect कर दिया जाएगा। 
WEfGscDIcC pDOSPq85nHuCG5BdKETIN7lDWPeBCE2rny4QuOF4Cri dLzlWt2t8bBQ3kb08uyMT
  • यहाँ आपको अपने payement की प्रक्रिया को पूरी करनी है। 
  • payment successful होने के बाद आप अपने  application का PDF  download कर सकते हैं। 
  • इस तरह आवेदन करने की प्रक्रिया होती है। आपके email id पर एक mail आएगा जिमसे Application form submit की हुई सभी जानकारी दी हुई होगी। 

Note- 

  • अगर आप पहले से ही apply कर चुके हैं तो आप उसी location पर दोबारा apply नहीं कर सकते हैं। 
  • आपको application form को सावधानीपूर्वक भरना है। एक बार submit हो जाने और pdf generate हो जाने के बाद आप इसमे कुछ भी बदलाव नहीं कर सकते हैं। 

गैस एजेंसी खोलने में खर्च (Gas agency application fees) 

Gas agency application fees अलग-अलग category और distributorship के प्रकार के अनुसार लिया जाता है। application fees की यहाँ एक list दी गई है। इस लिस्ट मे देखे कि Gas agency के लिए apply करने हेतु आपको कितना fees देना होगा-

शहरी वितरक और Arban वितरक के लिए Application Fees 

CategoryNon Refundable Application Fee
OpenRs. 10,000 
OBCRs. 5,000 
SC/STRs. 3,000 

ग्रामीण वितरक और दुर्गम क्षेत्रीय वितरक के लिए Application Fees-

CategoryNon Refundable Application Fee
OpenRs. 8,000 
OBCRs. 4,000 
SC/STRs. 2,500 

Note- यह application fees जमा हो जाने के बाद दोबारा वापिस नहीं किया जाएगा। 

Gas Agency लेने के लिए इंटरव्यू और वेरिफिकेशन

 Application form मे submit की गई जानकारी के आधार पर सभी candidate का मूल्याकन किया जाएगा। 

इसके बाद चयनित candidates को interview के लिए बुलाया जाएगा। 

अगर आपका चयन interview के लिए हो जाता है और आप interview मे भी पास हो जाते हैं तो इसके बाद  गैस कंपनी का एक पैनल द्वारा आवेदन करते समय भरी गई डिटेल्स के बारे में फील्‍ड वैरिफिकेशन कराया जाएगा। इसमें जमीन, गोदाम वगैरह से लेकर अन्‍य मानकों की जांच-पड़ताल की जाएगी। 

इस फील्‍ड वैरिफिकेशन से अपने अपने सभी document के साथ security money का 10% जमा करने होगे। जमा की जाने वाली राशि dealership के प्रकार पर निर्भर करती है-

क्रमांक dealership का प्रकार openOBCSC/ST
1Sheheri Vitrak/ Rurban VitrakRs. 50,000 Rs. 40,000Rs. 30,000
2Gramin Vitrak / DKVRs. 40,000Rs. 30,000Rs. 20,000

सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद अगर आप इस जांच-पड़ताल मे सफल होते हैं तो आपके लिए LOI (Letter Of Intent ) कर दी जाएगी। 

इसके बाद आपको security fess जमा करनी होगी। यह security fees refundable होगी। 

Security Fees की राशि कितनी होगी?

security fees की राशि gas agency dealership area और caste के प्रकार के अनुसार निम्नानुसार है-

Distributorship का प्रकार Security fees
OpenOBCSC / ST
शहरी वितरक 5 Lakhs4लाख रूपये3 लाख रूपये
Rurban वितरक 5 लाख रूपये4 लाख रूपये3 लाख रूपये
ग्रामीण वितरक 4 लाख रूपये3 लाख रूपये2 लाख रूपये
दुर्गम क्षेत्रीय वितरक 4 लाख रूपये3 लाख रूपये    2 लाख रूपये

इसके बाद आपको company के तरफ से gas agency business को करने के लिए आवश्यक training दी जाएगी। जिससे आप आराम से इस business को कर सके। 

Gas agency लेने से जुड़े कुछ प्रश्न-

Gas company कितने साल के लिए distributorship है?

Ans: gas agency के dealership की अवधि company के ऊपर निर्भर करता है। अलग-अलग company का dealership अवधि अलग-अलग होता है। अगर आप Bharat gas agency या HP gas agency लेते हैं तो इनकी dealership आपको 10 साल के लिए मिलेगी। इसके बाद हर 5 साल मे अपने आपको dealership renewal करना होगा। 

Gas agency के business को शुरू करने मे कितना investment आएगा?

Ans: Gas agency के business को शुरू करने मे 15-20 लाख रूपये investment आएगा। हालाकि आने वाला investment इस बात पर भी निर्भर करता है कि- office/godown के लिए जमीन खुद की है या नहीं। यदि नहीं है तो क्या आप किराए पर ले रहे हैं या खरीद रहे हैं। यदि जमीन कर इस business की शुरुआत करते हैं तो आपको इससे भी ज्यादा investment करना पड़ सकता है। 

गैस एजेंसी में कमाई कितनी होती है?

Ans. अगर आप गैस एजेंसी लेते हैं तो आपकी हर महीने करीब 2 लाख से लेकर 4 लाख तक की कमाई हो सकता है।

इस लेख को पढ़ने के बाद मुझे नहीं लगता की Gas agency खोलने से जुड़ा कोई सवाल अब भी आपके मन मे रह गया है। अगर यह आर्टिकल आपके लिए helpful साबित हुआ है तो इसे अपने network मे share करे ताकि उनको भी इससे कुछ help मिल सके। 

या मुझे comment करके बताए कि आप किस company का gas agency dealership लेना चाहते है-

3 thoughts on “गैस एजेंसी कैसे खोलें 2024 में | Gas Agency Dealership Kaise Le”

Leave a Comment