Electric Bike या Scooter Agency कैसे लें? जानिए 3 आसान तरीके

धीरे-धीरे तेल के कुओ मे तेल की कमी हो रही है जिससे पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं ऐसे मे हर किसी का ध्यान Electric Bike की तरफ है। जिस तरह आज सड़क मे पेट्रोल डीजल से बस-गाडियाँ दौड़ती दिखाई देती है आने वाले समय मे हर गाड़ी electric bike हो जाएगी और सड़कों पर Electric Bike दौड़ती दिखाई देगी।

ऐसे मे आज से ही अगर आप electric bike की agency लेकर इस business को शुरू करना आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। क्योकि यह Future Business idea है। इस आर्टिकल में डिटेल में बताया गया है कि electric bike agency kaise le? इसमें सभी तरह की जानकारी को शामिल किया गया है। जैसे कि –

  • इलेक्ट्रिक बाइक या स्कूटर एजेंसी के तरीके
  • Electric Bike Agency लेने के फायदे
  • डॉक्यूमेंट कौन – कौन से लगेंगे।
  • Investment कितना लगेगा।
  • Electric (Bike | Scooter) Agency खोलने में प्रॉफिट कितना होगा। आदि

इलेक्ट्रिक बाइक या स्कूटर एजेंसी कैसे ले – 3 तरीके

अगर आप Electric Bike agency लेना चाहते हैं तो इसके लिए इन तीन तरीको मे से किसी को आजमाकर आप आराम से इलेक्ट्रिक बाइक एजेंसी ले सकते हैं। वो तीन तरीके इस प्रकार हैं-

1. Online Apply करें

आप जिस भी कंपनी का Electric Bike agency लेना चाहते हैं उसके official website जाए। वहाँ आपको contact us या Become our partner वाला option दिखाई देगा। इस option पर click करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा। इस फॉर्म मे अपनी पर्सनल डीटेल ,नाम,पता वगैरा डालकर submit कर दे। इसके कुछ दिन बाद कंपनी आपको कॉल या ईमेल करेगी। इस तरह इस पहले तरीके से Online Apply करके Electric Bike Agency ले सकते हैं। 

2. कंपनी के Toll-free number पर कॉल करें

कंपनी के official website से  आपको कंपनी का टोल-फ्री नंबर भी मिल जाएगा।  आप चाहे तो डाइरेक्ट कंपनी से बात करके एजेंसी लेने से जुड़ी तमाम जानकारी ले सकते हैं।

3. लोकल चीफ़ से कांटैक्ट करें

जिस कंपनी का आप Electric Bike dealership लेना चाहते हैं  के लेने के लिए आप अपने जिले के उस कंपनी के लोकल चीफ से संपर्क करें। लोकल चीफ से संबंधित कंपनी का Electric Bike Agency लेने के लिए आपको सभी जानकारी मिल जाएगी  

क्या आप जानना चाहते हैं कि किसी भी कंपनी की एजेंसी कैसे लें? अगर हाँ तो लिंक पर क्लिक कीजिए।

इलेक्ट्रिक बाइक या स्कूटर एजेंसी लेने के फायदे

किसी कंपनी की Electric Bike Agency लेने के निम्न फायदे है-

1. फ्री ट्रेनिंग 

किसी भी business को कामयाब बनने के लिए ट्रेनिंग का बहुत बड़ा हाथ होता है अपने खुद के business में  आप नए होते है और आपको business का कोई अनुभव भी नहीं होता है लेकिन किसी कंपनी की battery bike dealership लेते हैं तो उन Electric Bike को कैसे sell करना है? कंपनी के तरफ से आपको इसकी training दी जाती है।  

2. fast growth

Electric Bike आने वाला future है ऐसे मे किसी ब्रांडेड कंपनी का agency लेकर इसका business करते हैं तो खुद-ब-खुद आपके business में फास्ट ग्रोथ आएगी।  

3. फ्री customer base

अपना खुद का business खोलने के बजाय किसी कंपनी का electric scooter agency लेने से आपको फ्री customer base मिलेगा है क्योकि कंपनी का नाम पहले से मार्केट में  छाया रहेगा । जिससे company के ब्रांड के नाम से Electric Bike सेल होती रहेगी और आपकी कमाई होती रहेगी 

4. low risk 

Electric Bike Agency लेने मे बहुत कम risk है क्योकि एक तो यह futuristic business है और लोगों को ब्रांडेड चीजों के ऊपर ज्यादा भरोसा होता है इसलिए वे खुद चलकर आपके Electric Bike Agency में Bike खरीदने चले आएगे यानि आपके एजेंसी का Bike सेल होता रहेगा जिससे आपका business चलता रहेगा मतलब किसी Electric Bike Agency खोलने में  बहुत ही कम रिस्क है 

5. high profit 

futurestic business होने की वजह से market मे इसकी demand बढ़ेगी जिससे आपका sell भी बढ़ेगा अतः किसी कंपनी का Electric Bike Agency खोलकर आप high प्रॉफ़िट कमा सकते हैं है।  

इसके अलावा किसी कंपनी का Electric Bike Agency लेने के निम्न फायदे होते है –

  • sell बढ़ाने के लिए किसी तरह के pramotion करने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योकि कंपनी का नाम मार्केट मे पहले से छाया रहेगा। 
  • Electric Bike की कीमत फिक्स करने में कोई दिक्कत नहीं होगी क्योकि कंपनी द्वारा पहले से ही कीमत निर्धारित रहेगा । 
  • Electric Bike बनाने की जरूरत नहीं होगी ,कंपनी के द्वारा खुद बना-बनाया Electric Bike मिलेगा ।  
  • dealership for electric scooter लेने से कंपनी के ब्रांड के नाम से कमाई होगी। 

Electric Bike Agency लेने से पहले कुछ बातो का ध्यान रखें

किसी भी कंपनी का Electric Bike Agency लेते समय समय आपको निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए-

1. Electric Bike Agency खोलने के लिए जगह

आप जिस जगह पर Electric Bike Agency खोलने की सोच रहे है देखे कि क्या वो जगह एजेंसी खोलने के लिए सही है?  आपको किसी ऐसे जगह पर Electric Bike Agency खोलना चाहिए जहां से लोग-बाग गुजरते रहते हो और साथ ही आपकी एजेंसी तक आसानी से पहुँच सकते है। Electric Bike Agency खोलने के लिए मेन रोड सबसे सही जगह रहेगा। 

2. Electric Bike Agency खोलने के सही कंपनी का चयन करें

यदि आप Electric Bike Agency खोलना ही चाहते है तो आपको एजेंसी खोलने के लिए एक अच्छी कंपनी का selection करें जिसका मार्केट में  अच्छा पहचान हो जिसे लोग खरीदना पसंद करते हों इसके लिए आप देखे कि आपके area मे लोग किस company की bike खरीदना पसंद करते हैं फिर उसी company की Electric Bike Agency खोले। 

3. डिपॉज़िट रिटर्न प्रोसेस

Electric Bike Agency खोलने के सही कंपनी का चयन करने के बाद संबंधित company की Electric Bike Agency लेते वक्त आप कंपनी से पूछताछ कर ले  कि यदि किसी कारणवश Bike नहीं बिक पाया तो कंपनी का डिपॉज़िट रिटर्न प्रोसेस क्या है। 

4. सेल्स टार्गेट 

कुछ कंपनी अपने एजेंसी होल्डर को प्रॉडक्ट सेल करवाने के लिए टार्गेट भी दिया करती है आपको अपने चुने हुए कंपनी का Electric Bike Agency लेते समय कंपनी के सेल टार्गेट के बारें में  जानकारी ले लेनी चाहिए। 

5. कंपनी की टर्म एंड कंडिशन 

सबसे महत्वपूर्ण बात जो किसी भी कंपनी का Electric Bike Agency लेते समय ध्यान रखना चाहिए वो है कंपनी की टर्म एंड कंडिशन। 

हर Electric Bike Agency देने वाले कंपनी का कुछ न कुछ टर्म एंड कंडिशन होता है। आपको भी कंपनी के टर्म एंड कंडिशन के बारे में  जागरूक रहना चाहिए जिससे आगे चलकर किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े। 

6. security money

जिस भी कंपनी का Electric Bike Agency आप लेना चाहते है इसके लिए कंपनी security money के रूप में  कुछ रूपये जमा करती है। आपको देखना चाहिए कि security money के रूप में  आपसे कितना पैसा लिया जा रहा है। 

7. मैनपावर की जरूरत पड़ेगी

आपके Electric Bike Agency को हैंडल करने के लिए कम से कम 5-7 कर्मचारी की जरूरत होगी। ये कर्मचारी निम्न पद के कार्यों को संभालने के लिए होगे-

  • सेल्स मेनेजर
  • सेल्स Co-ordinator
  • सेल्स consultant
  • सुपरवाइजर
  • तकनीशियन
  • वर्कशॉप मेनेजर
  • store incharge
  • सेल्स person

अगर जानना चाहते हैं कि कोल्ड ड्रिंक एजेंसी लेकर बिज़नेस कैसे शुरू करें तो लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं

Electric [Bike | Scooter] Agency खोलने के लिए डॉक्यूमेंट

किसी भी कंपनी की Electric Bike Agency खोलने के लिए आपसे personal documents ,property document और business document की मांग की जाएगी अतः आपके निम्न document होने चाहिए-

personal document के अंतर्गत आपके पास निम्न document होने चाहिए-

ID Proof :-

  •  Aadhaar Card , 
  • Pan Card , Voter Card

Address Proof :-

  •  Ration Card , 
  • Electricity Bill ,

Bank Account With Passbook

Photograph Email ID , Phone Number ,

property document की बात करे तो इसके अंतर्गत आपके पास निम्न document होने चाहिए-

  • Rent agreement 
  • Shop agreement 
  • NOC 

Business document के अंतर्गत निम्न document आते हैं। pepsico agency लेने के लिए आपके पास निम्न document भी होने चाहिए-

क्या आपको पता है कि गैस एजेंसी कैसे खोले? अगर जानना है तो पढ़ सकते हैं।

Electric Bike Agency खोलने के लिए कितना Investment लगेगा

Electric Bike Agency खोलने के लिए लगने वाली पूंजी इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस कंपनी की Electric Bike Agency ले रहे। अगर आप बहुत ब्रांडेड कंपनी की Electric Bike Agency लेते हैं तो इसके लिए आपको बहुत ज्यादा security fees/dealership fees देनी पड़ सकती है। हालाकि हर company का security fees अलग-अलग होता लेकिन आमतौर पर यह 10-15 के बीच होता है। 

security money के अलावा Electric Bike Agency खोलने के लिए godown और shop बनवाने के लिए जमीन खरीदने की जरूरत पड़ेगी। 

अगर आपके पास खुद की जमीन है तो आपका यह investment कम हो जाएगा। आपको केवल शॉप और godown बनवाने मे investment करना पड़ेगा। 

आप चाहे तो कोई इलेक्ट्रिक बाइक स्कूटर खोलने लायक कोई बढ़िया-सा शॉप किराए पर भी ले सकते हैं और इस business को शुरू कर सकते हैं।    

इस business को शुरू करने मे आने वाले investment का विवरण इस प्रकार है-

  • डिस्ट्रीब्यूटरशिप फीस :-  10 से 15 लाख रूपये (यह फीस कंपनी द्वारा ली जाती है ) 
  • गोडाउन कॉस्ट :-  2 से 5 लाख रूपये 
  • शॉप कॉस्ट :- 2 से 4 लाख रूपये 
  • अन्य कॉस्ट:- 1 से 1.5 लाख रूपये 

Total investment :- 20 से 25 लाख रूपये। 

Note- Electric Bike या Scooter Agency लेने के लिए यह investment कम या ज्यादा हो सकता है जो कि dealership cost पर निर्भर करता है क्योकि हर कंपनी के द्वारा लिया जाने वाला यह फीस अलग-अलग हो सकता है। 

Electric Bike Agency खोलने मे प्रॉफ़िट मार्जिन 

इस business को शुरू करने मे कितना प्रॉफ़िट मार्जिन मिलेगा यह कंपनी के ऊपर निर्भर करता है। कंपनी अलग-अलग modle के Electric Bike के लिए अलग-अलग मार्जिन दे सकती है। यह एक futurestic business है इस business से आप बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं। agency लेते वक्त कंपनी के तरफ से आपको profit मार्जिन की जानकारी मिल जाएगी। आप चाहे तो खुद इसके बारे मे पूछताछ कर सकते हैं। 

Electric Bike Agency खोलने के लिए लोन कैसे लें 

अगर आप इस business को शुरू करना चाहते हैं लेकिन आपके पास पर्याप्त पैसे नहीं है तो tension लेने की कोई बात नहीं है। 

make in india को pramote करने के लिए हमारे प्रधानमंत्री जी ने एक योजना निकाली है जिसका नाम है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना। 

इसके तहत सभी बैंको को आदेश दिया गया है कि जो भी व्यक्ति अपना business शुरू करना चाहता है उसे कम से कम ब्याज दर पर लोन दिया जाए। 

इस योजना के तहत आप किसी भी बैंक से लोन के लिए apply कर सकते हैं और Electric Bike Agency खोलने के लिए लोन ले सकते हैं। 

आइये लिंक पर क्लिक करके जानते हैं कि सीमेंट एजेंसी कैसे लें?

भारत की टॉप पॉपुलर इलेक्ट्रिक बाइक कंपनी के नाम 

  1. Hero  company (Official Website)
  2. TVS company  (Official Website)
  3. Ather 450 X company  (Official Website)
  4. Bajaj Chetak company (Official Website)
  5. Pure EV Epluto 7G company  (Official Website)
  6. Benling Aura company  (Official Website)
  7. Okinawa company (Official Website)
  8. Honda company  (Official Website)

कुछ प्रश्न जो आमतौर पर पूछे जाते हैं-

सबसे बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर कौन सा है?

Ans : सबसे बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर के नाम इस प्रकार हैं-
1. Simple One  
2. Ola S1
3. Ola S1 Pro
4. Okinawa IPraise+
5. Ather 450X.

हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत क्या है?

Ans : हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस 34,690 से शुरू होती है। हीरो इलेक्ट्रिक के स्कूटर्स में हीरो इलेक्ट्रिक फोटोन सबसे महंगा है जिसकी प्राइस 74,240 है।

Electric bike dealership cost कितनी आएगी?

Ans : electric bike dealership cost कुल मिलाकर 20 से 25 लाख रूपये आएगी। जिसमें 10 से 15 लाख रुपये डिस्ट्रीब्यूटरशिप फीस भी शामिल होगा l

इसके अलावा आप इन कंपनी की Agency लेकर भी Agency Business शुरू कर सकते हैं

Product / Service Name Company Name
Delivery agency मे-Amazon और Flipkart की एजेंसी ले सकते हैं।
कोल्ड ड्रिंक Agency मे 1. Coca cola Agency
2. या Pepsi-co Distributorship ले सकते हैं।
Paint Agency मे Asian Paints Dealeship ले सकते हैं।
नमकीन Agency मे Haldiram नमकीन डीलरशिप ले सकते हैं, या हल्दीराम की फ्रैंचाइज़ी ले सकते हैं।
और Cement Agency मे अल्ट्राटेक सीमेंट की एजेंसी ले सकते हैं।
Other Agency BusinessFortune Oil की एजेंसी, मेडिकल एजेंसी

निष्कर्ष

इस लेख मे मैंने आपको Electric Bike Agency लेने के 3 तरीके बताए हैं जिसकी मदद से आप किसी भी कंपनी का Electric Bike Agency ले सकते हैं। 

Electric Bike Agency लेने के लिए आपको जो बाते ध्यान रखनी है उसकी भी जानकारी मैंने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से दे दी है। 

मुझे उम्मीद है कि electric bike agency kaise le? टॉपिक पर मेरे द्वारा दी गई यह जानकारी आपके लिए helpful साबित हुई होगी।

कृपया मुझे कमेंट में बतायें कि आप कौन सी कंपनी की बाइक या स्कूटर एजेंसी लेना चाहेंगे।

धन्यवाद !

6 thoughts on “Electric Bike या Scooter Agency कैसे लें? जानिए 3 आसान तरीके”

  1. इलेक्ट्रॉनिक बाईक की एजन्सी लेना चाहते है.

    Reply
  2. Nice post! EV sale is growing day by day, therefore for people seeking electric bike or scooter agency as a business opportunity is good decision. AMO Electric Bikes offering electric bike dealership opportunity in many districts across PAN india level. Visit website for complete details.

    Reply

Leave a Comment