भाई साहेब ! आपके पास है 10 गज जमीन तो शुरू करें ये बिजनेस, 40 हजार तक होगी इनकम 🤑🤑

जितनी बटनी थी बट चुकी ये ज़मीं, अब तो बस आसमान बाक़ी है

– राजेश शेट्टी

दोस्तों आज के टाइम पर जमीन कितना कीमती संपत्ति हो चुका है, इसका अंदाजा आप ऊपर लिखे लाइन से लगा सकते हैं.

ऐसे में अगर आपके पास 10 गज या इससे ज्यादा की जमीन खाली पड़ी हुई हैं और आप इसका सही इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो आप हर महीने 40,000 रु. का नुकसान कर रहे हैं. क्योंकि आजकल इंटरनेट में ढूंढने पर आपको ऐसे कई बिजनेस आइडिया मिल जायेगे जिन्हे 10 गज यानी लगभग 90 स्क्वायर फीट के जमीन में शुरू करके महीने का 40,000 रु. कमाया जा सकता है.

दोस्तों अगर आपको हमारी बातों पर यकीन नहीं हो रहा है तो हमारे इस आर्टिकल को अपना कीमती समय में से सिर्फ 5-6 मिनट निकाल कर दें. आर्टिकल पढ़ने के बाद आपको खुद अहसास हो जायेगा कि 10 गज जमीन होते हुए भी , जानकारी और बिजनेस आइडिया के अभाव में आप हर महीने 40 हजार रु. के हिसाब से अब तक न जाने कितने रुपयों से हांथ धो बैठे हैं.

तो दोस्तों अगर आप जानने के लिए तैयार हैं कि आंखिर कौन से हैं वो बिजनेस आइडिया जिनसे आप प्रति माह 40 हजार रु. तक की कमाई कर सकते है तो आइए इस आर्टिकल को शुरू करते हैं और सबसे पहले एक नजर इस बात पर डाल लेते हैं कि 40,000 रु. प्रति माह कमाने के लिए 10 गज जमीन होने के साथ और कौन-कौन सी चीजें मैटर करती हैं-

  • आपके जमीन की Location कैसी जगह पर है? 
  • क्या वो जगह बिजनेस शुरू करने के सही भी है या नहीं?
  • आपके जमीन की Quality कैसी है? पथरीला है , ऊबड़-खाबड़ वाला है या सपाट ?
  • वहाँ पानी वगैरा का बंदोबस्त है या नहीं? 

दोस्तों आइए अब सीधे 10 गज की जमीन में शुरू किए जाने वाले बिजनेस आइडिया के नाम जानते हैं, जिनसे हर महीने हजारों रुपए की कमाई की जा सकती है-

40,000 महीना कमाना है तो, 10 गज जमीन से शुरू करें ये बिजनेस

#1 शुरू करें आउटडोर एडवरटाइजिंग

jamin se paise kaise kamaye– दोस्तों अगर आपकी जमीन किसी ऐसे जगह पर है जिसके आस-पास बहुत ज्यादा भीड़-भाड़ लगी रहती है या फिर जहां से लोग गुजरते रहते हैं,तो आप वहाँ एक Billboard का Setup लगा सकते हैं और इस Billboard पर Advertiser के Ad दिखाने के लिए आप फीस ले सकते हैं।

दोस्तों वैसे अगर आपने दुबई में स्थित दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा का नाम सुना होगा , तो आप यह जानते ही होगे कि इसके Display पर एडवरटाइजर के ऐड दिखाने के लिए लाखो-करोड़ो रूपए का फीस लिया जाता है।

दोस्तों अगर आप भी अपने खाली जमीन पर कुछ इसी तरह का बिलबोर्ड लगाते हैं तो आप लंबे समय तक बैठे बैठे मोटा इनकम कमा सकते हैं।

दोस्तों इस बिजनेस में होने वाली कमाई कई चीजों पर निर्भर करती है जैसे कि-

  • लोकेशन : दोस्तों एडवरटाइजर के ऐड को कितने लोग देखेंगे ये आपके बिलबोर्ड के लोकेशन पर बहुत ज्यादा निर्भर करता है. अगर आपका जमीन ज्यादा भीड़-भाड़ वाले जगह में है और बहुत सारे लोग बिलबोर्ड पर आने वाले विज्ञापन को देखते हैं तो स्वाभाविक बात है कि ज्यादा एडवरटाइजर आपके पास आयेगे और आप ज्यादा फीस लेकर मोटे पैसे कमा सकते हैं.
  • एडवरटाइजर : अपने बिलबोर्ड पर ऐड दिखाकर पैसे कमाने के लिए आपको एडवेटाइजर्स से संपर्क करना होगा. अब आप ऐड दिखाने के लिए उनसे कितना रूपए लेंगे यह विज्ञापन के साइज पर निर्भर करेगा कि वह कितने देर तक चलेगा.
  • सीजन : दोस्तों मार्केट में एडवरइजर तब ज्यादा आते हैं जब कोई त्योहार आने वाला होता है. क्योंकि इस समय लोग ज्यादा खरीददारी करते हैं. ऐसे त्योहारी मौकों पर ऐड दिखाने के लिए आप एडवरटाइजर से ज्यादा फीस की मांग कर सकते हैं.

आउटडोर एडवरटाइजिंग बिजनेस शुरू करें पर ऐसे हो सकती है 40,000 इनकम :

दोस्तों मानकर चलते हैं कि आप 10ft x 20ft साइज में बिलबोर्ड पर विज्ञापन दिखाने के लिए 1 एडवरटाइजर से प्रति माह 10,000 रु. का फीस लेते हैं. इस हिसाब अगर आप हर महीने 4 एडवरटाइजर के ऐड अपने बिलबोर्ड पर दिखाते हैं तो प्रतिमाह 40,000 इनकम आराम से की जा सकती है.

अगर आप हर महीने 4 से ज्यादा एडवरटाइजर के विज्ञापन के ऐड दिखाते हैं या फिर अपने रेट को बढ़ाकर ज्यादा फीस लेते हैं तो आपकी कमाई और भी ज्यादा हो सकती है.

#2 लगवाएँ सेल फोन टावर – business to start on empty land india

दोस्तों अक्सर हमारे साथ ऐसा होता है कि फोन पर किसी से बात करते-करते लाइन ही कट हो जाती है। अगर आप किसी ऐसे एरिया मे रहते हैं जहां मोबाइल फोन मे Network नहीं आता, तो आप इस प्रॉब्लम को अच्छे से समझ सकते हैं। 

दोस्तों बता दें कि अपने कस्टमर के इस समस्या का समाधान करने के लिए टेलीकॉम कंपनियों को किसी ऐसे खाली जगह की तलाश होती है जहां पर वे अपने टावर को आसानी से लगा सकें। मोबाइल टावर लगवाने के बदले में टेलीकॉम कंपनी जमीन मालिक को किराए के तौर पर 8,000 से 10.000 रूपए प्रति माह देने को तैयार होती हैं.  

दोस्तों अगर आप भी अपने जमीन पर Mobile Tower लगाने के लिए जगह किराए पर देते हैं तो आपकी कमाई भी इसी के आस-पास हो सकती है।  

लेकिन टोटल कमाई आपके और कंपनी के बीच हुए एग्रीमेंट पर निर्भर करेगा कि आप कब तक के लिए अपनी जमीन किराए पर दे रहे हैं. दोस्तों यह एग्रीमेंट 12 महीने के लिए भी हो सकता है और सालो-साल के लिए भी।  

अगर आपके जमीन की लोकेशन सही जगह पर है, तो टावर लगवाने के लिए आप इन Online Website के जरिए टेलीकॉम कंपनी से संपर्क कर सकते हैं- 

खाली पड़े जमीन में सेल फोन टावर लगवाने पर ऐसे होगी 40,000 इनकम

दोस्तों इस बिजनेस में भी कमाई जमीन की लोकेशन पर निर्भर करेगी साथ में इस बात पर भी कि आपके टावर पर कितने टेनाट्स लगे और प्रति टेनांट्स के लिए कितना रूपए चार्ज करते हैं.

अगर मानकर चले कि आपका जमीन किसी शहरी इलाके के आसपास है और आप प्रति टेनाट्स 20,000 रूपए का किराया लेते हैं. अगर टावर पर दो टेनाट्स लगे तो इसके लिए आपको 40,000 रु. मिलेंगे. यानी इस तरह आप प्रति माह 40 हजार रु. की कमाई कर सकते हैं.

#3 शुरू करें गेमिंग सेंटर का बिजनेस

दोस्तों बचपन में हम सभी ने आसपास में बैठकर लूडो ,साँप-सीडी, कबड्डी , बैटमिंटन जैसे ढेरों खेल खेलें हैं

लेकिन आज के दौर में बच्चे तो बच्चे बड़े-बड़े लोग भी Pubg , Free fire जैसे ऑनलाइनन गेम खेलना पसंद करते हैं. लेकिन दोस्तों दिक्कत ये है कि ज्यादातर लोगो के पास PC या Personal Computer नहीं है जिससे उन्हें ऑनलाइन गेमिंग का पूरा मजा नहीं मिल पता है.  

इस बिजनेस अवसर को देखकर ऐसे मे अगर आप इन लोगो के लिए अपने 10 गज जमीन मे एक छोटा-मोटा Gaming Center खोलते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही फायदेमंद बिजनेस आइडिया साबित हो सकता है.

दोस्तों अगर आपको इस बिजनेस आइडिया पर डाउट हो रहा कि यह चलेगा या नहीं तो आप थोड़ा सोच कर देखिए कि जब सभी के घर मे खुद की TV है फिर लोग भी थिएटर मे मूवी देखने क्यों जाते हैं?

दोस्तों क्योकि TV तो बहुत देखी होती है लेकिन थिएटर मे नहीं देखी है। 

इसी तरह बच्चे भी मोबाइल मे गेम तो बहुत खेले हैं लेकिन Gaming Center मे जाकर PC मे Game खेलने का मजा कुछ और ही होता है। 

दोस्तों कुल मिलाकर कहें तो इस बिजनेस में सफलता मिलने के चांस बहुत ज्यादा है। अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो आप लोगो से प्रति घंटे कंप्यूटर में गेमिंग करने के हिसाब से फीस लें सकते हैं.

गेमिंग सेंटर का बिजनेस शुरू करने पर ऐसे होगी 40,000 रु. इनकम

दोस्तों इस बिजनेस में भी आपके बिजनेस से वाली कमाई लोकेशन पर निर्भर करेगी. अगर आपका यह सेंटर किसी शहरी इलाके में स्कूल , कॉलेज के आसपास होगा तो आपके यहां ज्यादा लोग आयेगे. और जितने ज्यादा लोग आयेगे आपकी कमाई भी उतनी ही अधिक होगी.

दोस्तों मानकर चलते हैं कि आपका गेमिंग सेंटर किसी अच्छी लोकेशन पर मौजूद है और आपके यहां डेली 100 लोग आते हैं जो एवरेज रोजाना 2 घंटे तक गेम खेलते हैं. अगर आप प्रति घंटे गेम खेलने के लिए 40 रु. लेते हैं तो इस हिसाब से कमाई का पूरा विवरण इस तरह होगा –

  • प्रति कस्टमर 1 घंटे के लिए गेम खेलने का फीस = 40 रु.
  • प्रति कस्टमर गेम खेलने का एवरेज टाइम = 2 घंटे
  • प्रति कस्टमर से कुल कमाई = 80 रु. (40 x 2)
  • 100 कस्टमर से डेली कमाई = 8,000 रु. (100 x 80)
  • 1 महीने की कुल कमाई = 2,40,000 रु. (30 x 8.000)

दोस्तों 2,40,000 रु. में से इलेक्ट्रिसिटी बिल , मेंटेनेस कॉस्ट , कर्मचाहियों के सैलरी आदि को निकाल दें तो फिर भी आप इस बिजनेस में 40 हजार से ज्यादा की कमाई कर सकते हैं.

और अब बात करते हैं अगले Business Idea की जो है- 

#4 ATM फ्रेंचाइज का बिजनेस भी कर सकते हैं शुरू

आप तो जानते ही होंगे कि जब Market मे ATM मशीन नहीं आया था तो पैसे निकालने मे कितनी किल्लत होती थी , घंटों-रहना तक बैंक में लाइन में लगे रहना पड़ता था।लेकिन अब पहले जैसी बात नहीं रही , क्योंकि बहुत सारे जगह पर ATM मशीन लग चुकी है लेकिन फिर भी बहुत से ऐसे जगह रह गए हैं जहां ATM Machine लगाने की जरूरत है। 

khali plot se paise kaise kamaye– दोस्तों अगर आपका 10 गज का जमीन, किसी ऐसे ही जगह पर हैं जहां ATM मशीन लगाया जा सके तो हमारे इस बिजनेस आइडिया की लिस्ट में से आपके लिए एक बेस्ट बिजनेस आइडिया होगा। 

अगर आप अपने खाली जमीन पर ATM लगवा लेते हैं तो जितने भी लोग ATM में से लेंन देन करेगे उसका कुछ फीसदी कमीशन आपको दिया जाएगा और इस तरह आपकी कमाई होगी।

ATM फ्रेंचाइज बिजनेस शुरू करने पर ऐसे होगी ,40,000 रु, इनकम

जैसा कि हमने आपको बताया है ATM फ्रेंचाइज खोलने पर लेन देन संख्या की हिसाब से कमीशन दिया जाएगा इसलिए इस बिजनेस में कमाई ट्रांजेक्शन की संख्या पर निर्भर करेगा

मानकर चलते हैं कि आपका यह ATM किसी कॉमर्शियल सेंटर , शॉपिंग मॉल या ज्यादा जनसंख्या वाले इलाके में स्थित है और प्रति माह कम से कम 500 लोग ट्रांजेक्शन करते हैं. हर सफल विड्रावल पर 20 रु. फीस होते हैं तो कमाई का विवरण कुछ इस तरह होगा-

  • प्रति ट्रांजेक्शन पर फीस = 20 रु.
  • प्रति दिन ट्रांजैक्शन की संख्या = 200
  • एक दिन की कुल कमाई = 4,000 रु. (20 x 200)
  • एक महीने की कुल कमाई = 1,20,000 रु.

दोस्तों अगर कुल कमाई में से ATM मशीन मेंटेन्स , इंस्टालेशन कॉस्ट , कैश रिप्लेनिशमेंट कॉस्ट और फ्रेंचाइज फीस को निकाल दिया जाए तो भी आप 40,000 से ज्यादा की कमाई कर सकते हैं.

#5 शुरू करें सोलर पैनल से एनर्जी पैदा करने का बिजनेस

दोस्तों TV से लेकर पंखा , कूलर और जितनी भी इलेक्ट्रॉनिक चीजें हैं , इन सब को चलाने के लिए इलेक्ट्रिसिटी की जरूरत होती है। लेकिन समस्या ये है कि बिजली पैदा करने के परम्परागत तरीके में इस्तेमाल किए जाने वाले कोयला वगैरह धीरे-धीरे खत्म होते जा रहे हैं। इसीलिए पूरी दुनिया ने सोलर Energy की तरफ अपना रूख किया है और सरकार भी इस चीज को सपोर्ट कर रही है।

दोस्तों अगर आपके पास 10 गज या इससे ज्यादा की जमीन है तो आप इतने जगह में आप सोलर पैनल का सेटअप लगवाकर अपने एरिया में बिजली की सप्लाई कर सकते हैं. अपने इस नए बिजनेस को सफल बनाने के लिए आपको अपने बिजली की कीमत बिजली Office से आने वाले बिजली बिल की तुलना मे कम फीस लें। इससे बहुत सारे लोग आपसे ही Connection लेना चाहेगे। 

सोलर पैनल से एनर्जी प्रोड्यूस करने के बिजनेस में ऐसे होगी 40,000 इनकम

दोस्तों इस बिजनेस में होने वाले कमाई की बात करें तो यह सोलर पैनल के द्वारा उत्पन्न होने वाले बिजली की मात्रा और प्रति यूनिट बिजली की बिक्री रेट पर निर्भर करता है. जितना ज्यादा बिजली पैदा होगा उतना ही अधिक यूनिट बिजली बेचकर आप मोटे पैसे कमा पाएंगे.

अगर बात करें कि उत्पन्न होने वाले बिजली की मात्रा किस चीज पर निर्भर करती है तो यह सोलर पैनल के संख्या और सूर्य के प्रकाश की उपलब्धता पर निर्भर करता है.

#6 रेंट पर दें जमीन 

अगर आपके पास ठीक-ठाक जमीन है और आपको समझ नहीं आ रहा है कि इसका क्या किया जाए ?  तो आप इसे Rent यानि , किराए पर दे सकते हैं। इससे जमीन भी आपकी रहेगी और आप पैसे भी कमा पाएगे । जब आपको कोई बढ़िया Business idea सूझ जाए तो आप अपना खुद का कुछ शुरू कर सकते हैं। 

#7 महंगे पेड़ों का बिजनेस

दोस्तों आपको पता है हमारे देश में चंदन का पेड़ Rs. 12,000 – 13,000 प्रति किलोग्राम बिकता है. अगर आपके पास 10 गज या इससे ज्यादा खाली जमीन है और इसका आप सही Use करना चाहते हैं तो आप चंदन सागौन जैसे कीमती पेड़-पौधे लगाकर 40,000 नहीं ,बल्कि 40,00,000 तक कमा सकते हैं। 

लेकिन इतने पैसे कमाने के लिए आपको 6-7 साल का सब्र रखना पड़ेगा। वो इसलिए क्योकि पौधे को पेड़ बनने में कम से कम इतना Time तो लग ही जाएगा।  

#8 Wind Energy (पवन चक्की)

अगर आपका जमीन किसी पहाड़ी Area मे है या फिर आपके यहाँ हवा बहती रहती है तो आप अपने 10 गज के जमीन पर पवन चक्की लगाने के बारे मे भी सोच सकते हैं। 

क्योकि Solar Energy की तरह यह भी Energy Generate करने का एक बढ़िया Option है और इससे बनने वाली Electricity को आप लोगो के घर-घर तक Supply करके पैसे कमा सकते हैं।  

अब जो अगला अगला Business Idea है- वो है 

#9 Car Washing 

दोस्तों कार चाहे कितनी भी महंगी क्यों न हो हर दूसरे -चौथे हफ्ते में उनके ऊपर इतना धूल बैठ जाता है कि गाड़ी का पूरा लुक ही बिगड़ जाता है. ऐसे मे इनकी साफ-सफाई करना जरूरी हो जाता है।

वैसे कुछ लोग खुद ही साफ-सफाई कर लेते हैं।  लेकिन कुछ लोगो के पास इतना Time नहीं होता कि वो कार को Wash करने के लिए समय निकाल पाए 

और कुछ लोग ये लोग ये भी सोचते हैं कि आंखिर मैं ही सब कुछ करूंगा तो मेरा पैसा किस दिन काम आएगा?   इसलिए यही लोग कार के कोने-कोने की सफाई करवाने के लिए अपने Car को  Car Washing Center ले जाते हैं 

तो अगर आपके पास 10 गज जमीन किसी बढ़िया जगह मे है जहां आप Car Washing Center खोल सके तो आप कार के साथ-साथ और भी छोटे-बड़े Vehicle को Wash करके 40,000+ रूपए काम सकते हैं। 

ये रहा कार वाशिंग बिजनेस से 40,000 कमाने का हिसाब-किताब

दोस्तों कार वाशिंग बिजनेस से पर कितना रु. तक कमा सकते हैं यह पूरी तरह से दो चीजों पर निर्भर करेगा. पहला यह की एक कार को वास करने के लिए आप कितना फीस लेंगे और दूसरा यह कि एक दिन में आप कितना कार वॉश कर सकते हैं.

अगर मानकर चले कि आप प्रतिदिन 10 कार वॉश करते हैं और प्रति कार वॉश करने के लिए 200 रु. फीस लेते हैं तो आपके कमाई का विवरण कुछ इस तरह होगा-

  • एक दिन में वॉश किए गए कारों की संख्या = 10
  • एक कार वॉश करने के लिए फीस = 200 रु.
  • एक दिन की कुल कमाई = 2,000 रु. (10 x 200)
  • एक महीने की कमाई = 60,000 रु. (30 x 2,000)

दोस्तों अगर मानकर चले कि water, electricity, cleaning supplies तथा लेबर को देने में 20,000 रु. देना पड़ता है तो भी आपके पास 40,000 रु. बचेगा. इस तरह से आप कार वाशिंग बिजनेस में प्रति माह 40,000 रु. की कमाई कर सकते हैं.

#10 Parking space:  

khali plot me kya kare– अगर आपके पास 10 गज से ज्यादा जमीन है और यह किसी Public Area या Tourist Spot मे है तो आप अपने जमीन को  कुछ समय के लिए Lease पर देकर Parking Space से अच्छा-खासा Business Generate कर सकते हैं।  

#11 Farming – गांव देहात में चलने वाला बिजनेस

अगर आप 10 गज के जमीन मे कोई Business शुरू करना चाहते हैं तो आप छोटे Level पर बकरी पालन , मुर्गी पालन जैसे धंधा शुरू कर सकते हैं। 

ये ऐसी चीजें हैं जिनकी Demand market मे कभी भी कम होने वाली नहीं है। इसलिए आप Farming Business के बारे मे सोच सकते हैं। 

अगर आप बढ़िया से और मन लगाकर काम करेगे तो आपको इस Business से Result जरूर मिलेगा।  फिर जब आपका Business Grow करने लगे तो 10 गज तो क्या आप 100 गज मे भी इस Business को Start कर सकते हैं।  

10 गज की जमीन मे शुरू किया जाने वाला अब जो अगला Business idea है। वो है-

#12 Children’s Educational Centre

दोस्तों इस बिजनेस आइडिया का नाम पढ़कर अगर आप ये सोच रहे हैं कि –

मैं कहाँ इतना पढ़ा लिखा हूँ कि Education Center खोल सकूँ ? 

तो दोस्तों आपको बता दें कि एजुकेशन सेंटर खोलने के लिए यह बिल्कुल भी जरूरी नहीं है कि आप बहुत पढे लिखे ही हो या Ph.D किए हो।

अपने कोचिंग सेंटर में आने वाले छात्रों को पढ़ाने के काम के लिए आप कॉलेज कर रहे स्टूडेंट को काम भी कर सकते हैं।  वो आपको इसके लिए मना नहीं करेगे, क्योंकि इससे उनको एक इनकम सोर्स मिल जायेगा और उनके पिछले ज्ञान का रिवजन भी हो जायेगा जो उन्होंने अपने स्कूल टाइम में सीखा था.

अगर आप इस काम को शुरू करते हैं तो अलग-अलग Class के लिए अलग-अलग Shift लगाकर आप आराम से 40,000 या इससे ज्यादा की कमाई कर सकते है। 

लेकिन हमने आपको आर्टिकल के शुरू में ही बता दिया था कि बिजनेस की सफलता में आपके जमीन की लोकेशन भी मायने रखती है।  इसलिए देखें कि क्या आप यह Center किसी शहर के आसपास खोलेगे या फिर गाँव-देहात मे।

ऐसे होगी 40,00 महीने की कमाई कोचिंग / एजुकेशन सेंटर बिजनेस से

दोस्तों इस बिजनेस में होने वाली कमाई मुख्य रूप दो चीजों पर निर्भर करती है. पहला यह को प्रति स्टूडेंट हर महीने कितने रु. फीस लिया जा रहा है और दूसरा पड़ने वाले स्टूडेंट्स की संख्या कितनी है.

मानकर चलते हैं कि आपके कोचिंग सेंटर में 10 स्टूडेंट आते हैं और सभी विषयों के कोचिंग के लिए आप हर स्टूडेंट से प्रतिमाह 2,000 रु. फीस लेते हैं. तो आपके मासिक कमाई का विवरण इस तरह होगा –

  • स्टूडेंट्स की संख्या = 10
  • प्रति स्टूडेंट एक महीने की कोचिंग फीस = 2,000 रु.
  • एक महीने की कुल कमाई = 20,000 रु. (10 x 2,000)

दोस्तों यह कमाई बिजनेस के शुरुआती दिन की है. अगर आप अपने कोचिंग सेंटर में स्टूडेंट को अच्छे से पढ़ाते हैं तो वो अपने स्कूल के फ्रेंड्स को भी आपके कोचिंग के बारे में बताएंगे और इस तरह आपके स्टूडेंट्स की संख्या 10 से बढ़कर 20-25 हो जायेगी. अगर भविष्य में आपके स्टूडेंट्स की संख्या बढ़कर इतनी हो जाती है तो प्रति माह आपका कमाई 40,000 से 50,000 रु. हो जायेगी.

#13 Mushroom farming: 

दोस्तों वैसे यह तो है एक Farming Business Idea लेकिन है काफी शानदार क्योकि इसके लिए जगह की भी कम जरूरत होती है और Profit भी बढ़िया मिलता है।  

आप आपने 10 गज के जमीन मे एक बंद कमरा बनवाकर छोटे Level पर इस Business को शुरू कर सकते हैं। 

मशरूम फार्मिंग बिजनेस में कमाई का आंकड़ा

दोस्तों बिजनेस में होने वाली कमाई दो चीजों पर निर्भर करती है. पहला इस बात पर कि आप प्रति माह कितने मात्रा में मशरूम का उत्पादन करते हैं और दूसरा यह कि मार्केट में आप अपने मशरूम को किस भाव पर बेचते हैं.

अगर मानकर चले कि प्रतिमाह पर 50Kg मशरूम का उत्पादन करते हैं और इसके बाजार में ले जाकर 200 रु. प्रति किलोग्राम के भाव से बेच देते हैं तो आपके एक महीने की कमाई का विवरण इस तरह होगा –

  • प्रतिमाह उत्पादन क्षमता = 50 kg
  • प्रति किलग्राम मशरूम का भाव = 200 रु.
  • मशरूम बेचने पर एक महीने की कुल कमाई = 10,000 रु. (50 x 200)

दोस्तों अगर आप इस बिजनेस से 40,000 रु. प्रति माह की कमाई करना चाहते हैं तो इसके लिए या तो आपको मशरूम का भाव बढ़ाना होगा या फिर अपना उत्पादन क्षमता. मानकर चलते कि आप 50 kg प्रति माह की जगह पर 200kg मशरूम प्रति माह उत्पादन करते हैं तो मार्केट में 200 रु. के भाव से बेचने पर अब आपकी कमाई 40,000 रु. प्रति माह होगी.

#14  Dairy Farm

जी हाँ , अगर आप Dairy Farming मे Interest  रखते हैं तो शुरू मे 2-4 दूधारू गाय ,या भैस लेकर आप इस Business को शुरू कर सकते हैं। क्योकि Dairy Product लोगो के डेली की जरूरत होती है। तो आपका यह Business रूकेगा नहीं।   

डेयरी फार्मिंग बिजनेस शुरू करने पर ऐसे हो होगी प्रति माह 40,000 रु. की कमाई

दोस्तों मानकर चलते हैं कि आपके डेयरी फार्म में 4 गायें हैं और हर एक गाय रोजाना 10 लीटर दूध देती है. इस तरह आपके पास टोटल 40 लीटर दूध हो जाता है.

अब इस दूध को मार्केट में आप 40 रु. प्रति लीटर के हिसाब से बेचेंगे तो आपके कमाई का ब्योरा कुछ इस तरह होगा –

  • फार्म में गायों की संख्या = 4
  • प्रति गाय दूध देने दी क्षमता = 10 लीटर
  • एक दिन में कुछ दूध उत्पादन = 40 लीटर
  • बाजार में प्रति लीटर दूध का भाव = 40 रु.
  • एक दिन की कुल कमाई = 1,600 रु. (40 x 40)
  • एक महीने की कुल कमाई = 48,000 रु. (30 x 1,600)

दोस्तों आप देख सकते हैं कि मात्र 4 गायों से से आप 48,000 रु. कमा सकते हैं. अब इसमें से गायों को चारा-पानी खिलाने का खर्च निकाल दें तो भी आपको 30-35 हजार रु. का बचत होगा.

15. स्मॉल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट

दोस्तों अगर आपके पास 10 का जमीन है तो आप स्मॉल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू कर सकते हैं और इसमें बैग ,मास्क जैसे कई छोटे प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग कर सकते हैं. बता दें कि आजकल ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मार्केट में ऐसी चीजों की भारी डिमांड है. इस काम को करने के लिए आपके पास संबंधित रॉ मैटेरियल होना चाहिए साथ में कुछ कर्मचारियों की भी जरूरत पड़ेगी. 

उदाहरण के लिए अगर आप मास्क बनाने का बिजनेस से शुरू करते हैं तो प्रति मास्क के ऊपर आपको लगभग ₹10 का खर्च आएगा. आप इस मास्क को ₹20 में बेचकर ₹10 का मुनाफा कमा सकते हैं. अगर आप रोजाना 100 मास्क बनाकर बेंचते हैं तो एक महीने में आपको  30 से 40 हजार के बीच कमाई हो जाएगी.  

16. मोबाइल रिपेयर सेंटर 

आजकल मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर का बिजनेस काफी चल रहा है क्योंकि मोबाइल इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है तो ऐसे में आप चाहे तो 10 गज जमीन में आप मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर शुरू कर सकते हैं. मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर बिजनेस में मोबाइल से जुड़ी सभी सर्विसेज दी जाती है और उनके पार्ट्स को बदलने का काम भी किया जाता है. 

इस बिजनेस में आप चाहे तो मोबाइल के साथ उसके एसेसरीज जैसे कि एयर फोन, स्पीकर आदि भी सेल कर सकते हैं. बता दें कि मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर का बिजनेस साल के 12 महीने चलने वाला बिजनेस है.

दोस्त अगर मानकर चले कि आप हर ग्राहक को अपने मोबाइल सर्विस सेंटर में जो मोबाइल रिपेयरिंग का सर्विस देंगे उस पर आपको ₹500 का खर्च आएगा और आप कस्टमर से इस सर्विस के बदले में ₹1000 चार्ज करते हैं तो इस हिसाब से देखा जाए कि अगर महीने में आप 70-80 कस्टमर को सर्विस देते हैं तो हर महीने आपकी ₹40000 कमाई हो सकती है. 

17. शरबत और फलों की जूस की दुकान

दोस्तों फल-फ्रूट खाना और जूस पीना हमारे सेहत के लिए कितना फायदेमंद है यह तो हर कोई जानता है इसलिए डॉक्टर भी ऐसी चीजों का सेवन करने की सलाह देते हैं तो अगर आपके पास 10 गज की जमीन है तो इस पर आप फलों के जूस बेचने का बिजनेस कर सकते हैं. 

इस बिजनेस को करने के लिए सबसे पहले आपको फल खरीदना होगा और इसका जूस निकाल कर आप डायरेक्ट कस्टमर को बेच सकते हैं या फिर सील लगाकर इन्हें पैकेट में बंद करके भी बेच सकते हैं. बता दे की जूस निकालने के लिए आपको एक मशीन की भी आवश्यकता होगी.

मान लीजिए आप एक पैकेट या एक ग्लास फल के जूस को ₹30 में बेचते हैं जिसे बनाने या तैयार करने में आपको ₹10 का लागत आया है तो अगर ऐसे ही आप 30 दिन में कम से कम 2000 क्लास जूस बेचेंगे तो आपको आसानी से ₹40000 की कमाई हो जाएगी. 

सब्जियां उगाने का बिजनेस

दोस्तों सब्जियों का बिजनेस एक सफल और सदाबहार बिजनेस आईडिया है .दुनिया में हर कोई सब्जी खाता है और समय के में-साथ देश की जनसंख्या बढ़ती जा रही है जिससे सब्जियों के डिमांड भी बढ़ रही है. हमारे देश में मौसम की विविधता के कारण हर मौसम में अलग अलग तरह के सब्जियां की डिमांड में रहती हैं.

अगर आपके पास 10 का जमीन है तो इस पर आप आप सब्जियां उगाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं . इस बिजनेस से आपको हमेशा कमाई होती रहेगी. सब्जियां उगाने के लिए आपको कृषि की जानकारी होनी चाहिए. अगर आपको इसका आईडिया नहीं है तो आप अपने आसपड़ोस के सब्जी बगिया में जाकर मार्गदर्शन ले सकते हैं.

FAQ: लोग अक्सर इस तरह के प्रश्न पूंछा करते हैं –

10 गज के खाली जमीन पर कौन-कौन से Business को शुरू किया जा सकता है?  

ऐसे बहुत से Business ऐसे हैं जिसे आप अपने 10 गज के खाली जमीन पर शुरू कर सकते हैं जैसे कि  
1.Farming
2.Solar Panel
3.Dairy Farm
4.Cell Phone towers
5.Wind Energy

जमीन खरीदने और बेचने का Business फायदेमंद रहेगा क्या ?  

जी हाँ , बिलकुल रहेगा।  

सबसे बढ़िया Farming Business कौन-कौन सा है?  

Best Forming Business के नाम इस तरह हैं- 
1. Agricultural Farm
2. Flower Business
3. Poultry Farming
4. Fish Farming

जमीन को किराए पर देने के लिए किसी तरह का Permission लेना पड़ता है क्या ? 

चाहे आप 10 गज की जमीन को Lease पर दें या इससे ज्यादा जमीन को , जमीन तो जमीन है । तो इसके लिए आपको कुछ Permission की जरूरत पड़ती है। यह Permission आप अपने Local authority से ले सकते हैं.

गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला धंधा कौन सा है?

दोस्तों गांव में ज्यादातर कृषि से संबंधित बिजनेस सबसे ज्यादा चलते हैं जैसे कि डेयरी का बिजनेस , पोल्ट्री फार्मिंग का बिजनेस आदि. इसके अलावा किराने की दुकान , कपड़ों की दुकान और CSC सेंटर का बिजनेस भी अच्छा चलता है. 

ऐसा कौन सा धंधा है जो हमें ₹ 50000 से शुरू हो सकता है?

दोस्तों धंधा करने के लिए ₹ 50000 एक बड़ी रकम है. बहुतों के पास तो इतना भी नहीं होता और वो 4-5 हजार रु. में ही छोटा-मोटा बिजनेस शुरू कर देते हैं. अगर आपके पास ₹ 50000 का बजट है तो अच्छी बात है लेकिन सिर्फ रु. होना काफी नहीं होता है. आपके पास एक मजबूत इच्छा शक्ति भी होना चाहिए. 

अगर आपके पास मजबूत इच्छाशक्ति होगी तो मोटे पैसे कमाना आपके के लिए कोई मुश्किल काम नहीं रह जायेगा. चाहे आपके पास 25 हजार रु. हो या 50 हजार रु. 

दोस्तों अगर आप पहली बार बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो आपको अपने पूरे पैसे दाव पर नहीं लगा देने चाहिए क्योंकि बिजनेस में रिस्क होता है और धंधे में नया होने की वजह से आपको कोई एक्सपीरियंस नहीं होगा. ऐसे में आपका पैसा डूब सकता है. 
हमारा मानना है कि आप छोटे लेवल से बिजनेस की शुरुआत करें जैसे कि पानीपूरी का धंधा , आइसक्रीम का स्टाल , पान की दुकान आदि. 

लेकिन अगर आप 50 हजार रु. ही बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो अपने पैसों पर रिस्क लेने के लिए आप इन बिजनेस में हांथ आजमा सके हैं- जैसे कि फूड ट्रक का बिजनेस , ट्रैवल एजेंसी , फिटनेस सेंटर आदि . 

दुनिया का सबसे अच्छा धंधा कौन सा है?

दोस्तों दुनिया में हर बिजनेस अपनी अपनी जगह अच्छे हैं लेकिन आपके लिए कौन सा बिजनेस सबसे अच्छा होगा यह आपके लिए रुचि पर निर्भर करता है.  लेकिन दोस्तों फिर भी अगर आप जानना चाहते हैं कि दुनिया का सबसे अच्छा धंधा कौन सा है तो इसमें इन बिजनेस का नाम आता है- 
1) ड्रॉपशिंग बिजनेस 
2) कंसल्टिंग 
3) फ्रीलांस 
4) डे-केयर 
5) साइबर सिक्योरिटी 
6) ब्लॉगिंग 
7) फूड डिलीवरी सर्विस 

भविष्य में चलने वाला व्यापार कौन सा है?

1) ऑनलाइन गेमिंग का बिजनेस – दोस्तों आज के टाइम पर ऑनलाइन गेमिंग बहुत बड़ा बिजनेस बन चुका है. और आपने वाले समय में यह इंडस्ट्री और भी बड़ी होने वाली है. आपने देखा होगा कि छोटे छोटे बच्चे अपने मम्मी-पापा से पैसे मांगकर  ऑनलाइन गेम्स में पॉइंट्स खरीदते हैं। वैसे तो यह एक बुरे व्यसन की तरह है लेकिन इसमें बिजनेस पोटेंशियल बहुत ज्यादा है।
2) साइकोलॉजी का बिजनेस – आज जिस तरह का मौहाल है उसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में अधिकांश लोग शारीरिक रूप से कम लेकिन मानसिक रूप से ज्यादा परेशान होंगा और ऐसे में  मनोवैज्ञानिक या कॉउंसिल्लोर का धंधा बढेगा।
3) ऑनलाइन प्लेटफॉर्म या OTT का व्यापार – दोस्तों यूट्यूब से लेकर फेसबुक और इंस्टाग्राम तक में हर कहीं तरहतरह के इमेज और वीडियो अपलोड किए जाते हैं और इन पर लाखों में व्यूज आते हैं. यानी कि ऑनलाइन कंटेंट का व्यापार बहुत बढ़ेगा.  सिनेमा हाल में पिक्चर देखने जाने वाले लोगो की संख्या कम हो जायेगी और   लोग अपने मोबाइल पर ही वेब सीरीज देखना पसन्द करेंगें। 
4) शराब का व्यापार – आज के दौर में पुरुषों के साथ अब महिलाएं भी नशीले पदार्थ का सेवन करने लगी हैं. इसलिए भविष्य में शराब का व्यापार और बढ़ेगा।  
5) फ़ूड डिलीवरी का बिज़नेस – दोस्तों जोमेटो ने क्लाउड किचेन्स का कांसेप्ट लेकर आया था और  आज के टीम पर घरों में खाना बनाना आउटडेटिड होता जा रहा है। इसलिए फूड डिलीवरी का बिजनेस ग्रो करेगा. 

सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला बिजनेस कौन सा है?

अगर आप कम पैसे में सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप सब्जियों का व्यापार , किराना दुकान , कपड़ों का बिजनेस या स्ट्रीट फूड आइटम का बिजनेस करें वहीं.  अगर आप ज्यादा पैसे में मोटी कमाई वाला बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो ऑनलाइन बिजनेस या रेस्टोरेंट का बिजनेस शुरू करना उचित रहेगा. 

12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है?

दोस्तों अगर बात करें कि 12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है? तो इसके अंतर्गत कई तरह के बिजनेस आइडिया का नाम आता है अब यह आपके ऊपर निर्भर करेगा कि किस तरह के बिजनेस में आपका रुचि है, आपके पास कितना बजट है आदि . हम अपनी तरफ से आपको 12 महीने चलने वाला बेस्ट बिजनेस के नाम बता रहे हैं-
1) किराने का शॉप
2) सब्जी बेचने का बिज़नेस
3) कपड़ों का बिजनेस 
4) पोल्ट्री फार्म का बिजनेस 
5) चाट-फुल्की का बिजनेस 
6) चाय का बिजनेस 
7) ऑनलाइन बुक स्टोर
8) वेबसाइट डिज़ाइन और डेवलपमेंट
9) ब्लॉग और ऑनलाइन कंटेंट
10) कस्टम गिफ्ट व्यवसाय
11) कैटरिंग सेवाएं
12) ब्यूटी और स्वास्थ्य सेवाएं
13) ऑनलाइन शिक्षा या कोचिंग
14) खिलौनों की दुकान

सबसे ज्यादा चलने वाला व्यापार कौन सा है?

दोस्तों कुछ लोगो का कहना है कि जब किस्मत चलती है तो सब व्यापार अच्छे से चलते है लेकिन हमारा मानना है कि आपको अपने एरिया के लोकेशन के हिसाब से ही बिजनेस आइडिया चुनना चाहिए जो आपके यहां ज्यादा चलें. अगर आप कोई ऐसा बिजनेस शुरू करते हैं जो आसपास मौजूद नहीं है तो ये काम आपको ज्यादा लाभ कमा कर देगा.  

वैसे दोस्तों आज के टाइमर पर  शिक्षा और चिकित्सा दोनों ही सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला बिजनेस बन गए हैं क्योंकि  बीमारी से हर कोई बीमार है, शिक्षा के आगे हर कोई लाचार है।
अगर आपको इनमे से किसी भी बिजनेस में रुचि हैं तो आप पैथोलॉजी लैब शुरू कीजिए या फिर एक कोचिंग सेंटर. 

2024 में कौन सा व्यापार सबसे अच्छा होने वाला है?

दोस्तों वर्तमान समय को देखकर कहा जा सकता है कि 2024 में डिजिटल मार्केटिंग, ई-कॉमर्स, एफएमसीजी और सूचना प्रोत्योगिकी से संबंधित बिजनेस मुनाफे भरा साबित होगा. 

भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाला बिजनेस कौन सा है?

दोस्तों हमारे भारत देश में फास्ट फूड का बिजनेस सबसे ज्यादा कमाई करने वाला बिजनेस में आता है. क्योंकि हमारे यहां की जन संख्या तेजी से बढ़ रही है और इसमें मिडिल क्लास फैमिली के लोगो की आय बढ़ रही है. ये लोग फास्ट फूड का सेवन ज्यादा करते हैं. और आप इस बिजनेस को कम लागत में शुरू भी कर सकते हैं. 

ऐसे कौनसे व्यापार है जिनमे बहुत अच्छा मार्जिन है?

दोस्तों बहुत ज्यादा मार्जिन का मतलब होता है लागत से कई गुना ज्यादा फायदा मिलना और ये कुछ बिजनेस के नाम है जिनमे सबसे ज्यादा प्रॉफिट मार्जिन मिलता है- 
1) जूते चप्पल का बिजनेस 
2) चाय नाश्ते का बिजनेस 
3) कॉस्मेटिक का बिजनेस 
4) प्लास्टिक मोल्डिंग का बिजनेस 
5) सब्जियों का बिजनेस 
6) टेलरिंग का बिजनेस 
7) लेडीज़ बेओटी पार्लर बिजनेस 
8) किड्स वियर का बिजनेस 
9) खिलौनों का बिजनेस 

वर्तमान में कौन सा धंधा ज्यादा मुनाफे वाला है?

दोस्तों अभी के टाइम पर कपड़ो का बिज़नेस सबसे ज्यादा मुनाफा वाला धंधा है. यह एक ऐसा बिजनेस हैं जो साल के 12 महीने चलता है. कपड़ों के बिजनेस के अंतर्गत कई सारे ऑप्शन आते हैं जैसे कि  साड़ी , कुर्ती , ड्रेस मटेरियल , लेहेंगा चोली , जीन्स , टीशर्ट आदि. दोस्तों अगर आप होलसेल की दुकान से थोक में कपड़े खरीदकर लायेगे तो आपको बहुत मुनाफा मिलेगा. 

ऐसे कौन से व्यापार है जो शून्य से शुरू होकर लाखों तक पहुंच सकते हैं?

दोस्तों पैकर्स और मूवर्स का बिजनेस एक ऐसा व्यापार हैं जिसे आप शून्य रूपए से शुरू करके लाखो रूपए तक कमा सके हैं. लेकिन कैसे आइए आपको इसके बारे में संक्षिप्त में बताते हैं- 
1) दोस्तों पैकर्स एंड मूवर्स कंपनी होम शिफ्टिंग, कंपनी शिफ्टिंग,ऑफिस शिफ्टिंग, तथा ट्रांसपोर्ट की सर्विसेज मुहैया कराती हैं ।  
2) दोस्तों इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको पैकेजिंग मटेरियल , व्हीकल ट्रांसपोर्ट और लेबर की जरूरत होगी. 
3) पैकेजिंग मटेरियल के लिए आपको अच्छे व्यापारी से संपर्क करना होगा जो आपको ज्यादा डिस्काउंट पर माल दे. बात रही लेबर और ट्रांसपोर्ट के लिए व्हीकल की तो आप इन्हे किराए पर ले सकते हैं. 
4) दोस्तों अपना पहला ऑर्डर जल्दी से जल्दी पाने के लिए आपको अपने आस-पास और दोस्त-रिश्तोदारों तक यह खबर फैला दें कि आपने पैकर्स और मूवर्स का बिजनेस शुरू किया है. इस काम को आसान बनाने के लिए आप सोशल मीडिया का मदद ले सकते हैं. 

दोस्तों इस बिजनेस को शून्य से शुरू करके लाखों कमाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण कदम यह उठाना है कि आपका जो पहला ऑर्डर आयेगा उस कस्टमर से आप एडवांस में पैसे लेकर पैकिंग मटेरियल वाले से मटेरियल खरीदे. इसके बाद लेबर को एक दिन के लिए काम पर रखें। जब आपके शिफ्टिंग का काम पूरा हो जाए तो कस्टमर से बाकी के पैसे लेकर लेबर के मेहनत का हिस्सा दे दें. इसके बाद ट्रांसपोर्ट के लिए आपने जो व्हीकल किराए पर लिया था उसके पैसे भी दे दें. 

दोस्तों इतना सब होने के बाद एक साधारण होम शिफ्टिंग में आपको 1000 रु. से  लेकर 1500 रु. का फायदा होगा. बता दें कि इस बिजनेस में जैसे-जैसे आपका फायदा बढ़ता जायेगा वैसे-वैसे आप उन पैसों को इन्वेस्ट करके अपने बिजनेस को बड़ा कर सकते है और ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं.

कौन सा धंधा है जिसमें करोड़ों कमाए जा सकते हैं?

दोस्तों अगर आपने कभी बिल गेट्स, जेफ बेजोस, मार्क जुकरबर्ग, एंड्रयू मेसन, जे वॉकर या पियरे ओमिदयार का नाम तो सुना ही होगा. दोस्तों ये लोग करोड़ों रूपए नहीं बल्कि अरबों खरबों रूपए कमा रहे हैं.  अगर ये लोग कमा सकते हैं तो आप क्यों नहीं? आँखिर हमारे और आपके तरफ ये लोग भी तो इंसान ही है. 

अब अगर बात करें कि कौन सा धंधा है जिससे ये लोग करोड़ों कमा रहे हैं और आप भी कमा सकें तो उसका नाम है- डिजिटल बिजनेस . 
1) बिल गेट्स (Microsoft) आईटी फील्ड में बिजनेस कर रहे हैं.  
2) जेफ बेजोस (अमेजन) ई-कॉमर्स सेक्टर में बिजनेस कर रहे हैं. 
3) मार्क जुगरबर्क (फेसबुक) सोशल मीडिया का बिजनेस कर रहे हैं.  

इसी तरह दोस्तों पियरे ओमिदयार (ईबे) ई-कॉमर्स में और जे वॉकर (ट्रेन) ई-बिजनेस कर रहे हैं। अभी के टाइम पर ये सभी लोग करोड़पति नहीं, बल्कि अरबपति हैं क्योंकि इन सभी लोगो ने डिजिटल बिजनेस के जरिए पैसे कमाने में महारथ हासिल कर ली है. 

आपके पास है 10 गज जमीन तो शुरू करें ये बिजनेस 40 हजार तक होगी इनकम [निष्कर्ष]

दोस्तों अगर आपके पास है 10 गज की जमीन तो शुरू कर करे ये बिजनेस और कमाए 40,000 रूपए टॉपिक पर दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी और इससे आपको काफी कुछ सीखने को मिला होगा.  

लेकिन दोस्तों एक बात याद रखिए कि कोई भी Business शुरू करने के लिए आपके जमीन का  Location बहुत मैटर करता है।

दोस्तों अगर आप किसी और Business idea के बारे मे जानते हैं या इस Post को पढ़ने के बाद आपके दिमाग मे कोई नया Business idea आ रहा जिसे आप 10 गज की जमीन मे शुरू कर सकते हैं तो Please हमे उसके बारे मे जरूर बताइये।  ताकि उसे भी इस List मे Add कर सके और आपके Business Idea का Benifit और लोगो को भी मिल सके।  

वैसे यह जानकारी आपको कैसी लगी। और आगे किस बारे मे जानना चाहते हैं वो भी लिख भेजिएगा। 

और आज जिन-जिन लोगो ने हमे Join किया है , First बार इस Post को पढ़ रहे हैं तो उनका Most Welcome है Earningmitra Blog मे 

तो लगे हाथ एक काम और कर दीजिये।  ताकि आगे भी ये Connection यू ही बना रहे। 

हमारे Blog के Push Notification भी Press कर दीजिए , जिससे इस तरह के कोई भी Post आपसे Miss न होने  पाए।  

तो Prakash को दीजिए अब इजाजत , बहुत जल्द मिलेगे एक और नई जानकारी के साथ 

धन्यवाद………..🙏🙏🙏🙏🙏

Leave a Comment